
जयपुर। चौमूं उपखण्ड के गोविंदगढ़- मलिकपुर रेल्वे स्टेशन (Govindgarh- Malikpur Railway Station) पर आज सुबह करीब 11. 30 बजे एक अधेड़ महिला (Middle-aged woman) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका की पहचान दवाई की पर्ची से हुई।
जानकारी के अनुसार सुबह गोविंदगढ़- मलिकपुर रेल्वे स्टेशन के सिग्नल के पास जयपुर – सीकर डेमू स्पेशल ट्रेन से कटकर एक महिला (Middle-aged woman) के मौत हो गई। ट्रेन जयपुर से सीकर की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद शव को गोविंदगढ़- मलिकपुर रेल्वे स्टेशन पर रखवाया गया। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया जहां से शव (Dead Body) को परिजनों के सुपुर्द किया गया।


पुलिस (Police) ने बताया कि महिला की पहचान उसके पास से मिली दवाई की पर्ची से की गई। मृतका महिला की पहचान प्रेम देवी (50 ) पत्नी भगवान सहाय यादव निवासी बाड़ीगरो की ढाणी उदयपुरिया के रुप में हुई। प्रथम दृष्ट्या सामने आया है कि मृतका महिला (Middle-aged woman) मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।