भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Actress Monalisa) का इन दिनों मालदीव में बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है। मालदीव से वे अपने फैंस के लिए फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट कर रही है। मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों अपने पति विक्रम के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं।
हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने मालदीव (Maldives) से अपनी कुछ खास फोटोज अपने चाहने वालों के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में मोनालिसा ब्लू बिकिनी (Blue bikini) में पूल में एन्जॉय करती नजर आ रही है। पूल में मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ ब्रेकफास्ट कर रही है। मोनालिसा ने ब्लू बिकिनी में कई पोज़ दिए है। हर पोज़ में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
मोनालिसा (Monalisa) ने अपने पति विक्रांत के साथ इन फोटोज को ‘ You @vikrant8235 And Me …How about Some Floating Breakfast Baby’ कैप्सन के साथ शेयर किया है। मोनालिसा के ब्लू बिकिनी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। उनके फैंस को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया (Social Media) पर ये फोटोज खूब वायरल (Viral) हो रही है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस की लिस्ट काफी लम्बी है।
मोनालिसा की इन फोटोज को 3 लाख से भी अधिक लिखे मिल चुके है। उनके एक फैंस ने कैप्शन में लिखा है ‘ सो क्यूट मोना ‘ तो कुछ ने दिल व फायर के इमोजी कमेंट में डाला है। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri actress Monalisa) का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।
इससे पहले मोनालिसा ब्लू बिकिनी (Monalisa in Blue Bikini) में ही पूल में अपनी कुछ फोटोज शेयर किये है । इन फोटो में वो पानी में तैरती दिख रही है। फोटो शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन दिया है, ‘गुड टाइम्स एंड टैन लाइन्स’ । मोनालिसा अब हिन्दी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस (Actress) बन चुकी हैं । मोनालिसा (Monalisa) कई बड़े टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।