
जयपुर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव (Chunav) 2021 के अन्तर्गत प्रथम चरण में 26 अगस्त को प्रातः 7ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक जयपुर (Jaipur) जिले की कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर और झोटवाड़ा पंचायत समितियों के 1024 मतदान केन्द्रों पर 8 लाख 11 हजार से अधिक मतदाता (Voter) अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैंं। पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन (COVID-19 Guidelines) की पालना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) (Panchayat) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि 26 अगस्त को निर्वाचन अधीन प्रथम चरण में आने वाली सात पंचायत समितियों में 214 ग्राम पंचायतों के 4 लाख 27 हजार से अधिक पुरुष मतदाता एवं 3 लाख 83 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं। इन क्षेत्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव (Chunav) प्रक्रिया के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है। मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ ही रोशनी, पेयजल, छाया, शौचालय सहित सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा चुकी हैं।
बुधवार को भवानी निकेतन शिक्षा संस्थान से रवाना होकर सभी मतदान दल (Polling Party) अपने-अपने मतदान केन्द्रों (Polling Stations) पर पहुंच गए। जालसू एवं विराटनगर पंचायत समिति (Panchayat Samiti) में एक-एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान स्थगित सम्बन्धित प्रकरण में सुनवाई उच्च न्यायालय में जारी रहने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत समिति जालसू के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-09 के सदस्य पद के लिए 26 अगस्त को होने वाले चुनाव (Chunav) के लिए मतदान को स्थगित कर दिया गया है। इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयार की गई मशीनें वापस मंगाकर सुरक्षित अभिरक्षा में रखने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत समिति सदस्य जालसू के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-09 के सदस्य पद से सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए मतदान यथावत होगा।
इसी प्रकार सम्बन्धित प्रकरण में पारित पूर्व आदेश को उच्च न्यायालय द्वारा 25 अगस्त को स्थगित किए जाने के कारण पंचायत समिति विराटनगर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 के सदस्य पद के निर्वाचन को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। साथ ही इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयार की गई मशीनें वापस मंगवाकर सुरक्षित अभिरक्षा में रखने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि पंचायत समिति विराटनगर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 के सदस्य पद से सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर जिला परिषद के सदस्य पद के चुनाव (Chunav 2021) के लिए मतदान 26 अगस्त को यथावत सम्पन्न कराया जाएगा।
मतदान दिवस पर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में रहेगा अवकाश:
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहरा ने बताया कि जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव (Panchayat Chunav 2021) के लिए मतदान दिवस 26 अगस्त 2021 को सम्बन्धित पंचायत समितियों कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर और झोटवाड़ा के निर्वाचन क्षेत्र में परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में जहां भी पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र या क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश लागू हेागा।
सूखा दिवस घोषित:
जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि गुरूवार, 26 अगस्त को मतदान दिवस पर सभी निर्वाचनअधीन सातों पंचायत समिति क्षेत्र एवं उनके 5 किलोमीटर की परिधि में सूखा दिवस रहेगा। 24 अगस्त सायं 5ः30 बजे से जारी यह सूखा दिवस मतदान समाप्ति तक जारी रहेगा।