
जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार जिला मुख्यालयों पर किसानों के सम्मान में कृषि बिल वापसी व एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर जयपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ट्रैक्टर परेड निकाली। आरएलपी (RLP) प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव के नेतृत्व में चौमूँ से टैक्ट्ररों के साथ किसानों ने टैक्ट्रर परेड में भाग लिया।
आरएलपी प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव ने बताया कि केंद्र सरकार को इन बिलों को तुरन्त प्रभाव से वापस लेना चाहिए, एमएसपी पर गारंटी को लेकर कानून बनाने, स्वामीनाथन आयोग की संपूर्ण सिफारिशों को लागू करने सहित अन्य मांगों पर केंद्र को तत्काल सहमति देने की जरूरत है।


उन्होंने कहा कि अन्नदाता को सडकों पर 73 दिन हो गए है, सैकडों किसान इस आन्दोलन में शहीद हो गए लेकिन केन्द्र सरकार को किसानों की चिन्ता नहीं है वह तो अपने आप को दिल्ली के चारों ओर किलेबन्दी करके सुरक्षित करने में लगी हुई हैं।
किसान परेड में रामबाबू गोरा, मोहन निठारवाल, बलवीर लाम्बा, अंकित गोरा, पप्पू बर्रा, उदय डागर, राजू बराला, मुकेश कलवानिया, धनराज यादव, राजेश वर्मा, शिम्भू यादव, रामकरण जाट, विजय वर्मा, गणेश लोछब, रणवीर शर्मा, बब्बन गोरा, संजय यादव, लालचन्द गठाला, शैतान, मनोज यादव, सुनिल कपूरिया, भास्कर गोरा, रवि दूण, दिनेश गोरा, शंकर गोरा, मुकेश यादव, राकेश डागर, मालीराम यादव, बनवारी डागर सहित अनेक किसानो ने भाग लिया।