
- हथियार की नोंक पर दुकानदार से हुई लूट का पर्दाफाश.
- अलग-अलग स्थानो से लूट (Loot) के तीनो अभियुक्त गिरफ्तार.
- अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस जब्त.
जयपुर। जिले के ग्रामीण थाना प्रागपुरा पुलिस ने दुकानदार से हथियार की नोक पर लूट (Loot) करने के मामले का खुलासा करते हुए अलग-अलग स्थानों से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार व कारतूस भी जब्त किए हैं।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर एस सेगांथिर एवं जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 13.11.20 को इलाका थाना सरूण्ड गोरधनपुरा स्टेण्ड पर यादव मिष्ठान भण्डार व एक अन्य मिठाई की दुकान पर रात्रि को राजनोता की तरफ से मोटरसाइकिल पर तीनों बदमाश दुकान पर फायर करके एक दुकान के गल्ले से करीब पचास साठ हजार रुपये व दूसरी दुकान के गल्ले को रूपयों सहित उठाकर फायर करते हुये फरार हो गये थे।


उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस थाना सरूण्ड पर अलग-अलग टीमो का गठन किया गया । इसी दौरान पुलिस थाना प्रागपुरा थानाधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पी को लूट (Loot) के आरोपी प्रागपुरा थाना इलाका में छिपे होने की सूचना मिली ।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तगणो के छिपे होने के सम्भावित स्थानो पर दबिश देकर अभियुक्त विकास यादव पुत्र रामकरण यादव, निवासी फतेपुरा खुर्द पुलिस थाना प्रागपुरा जिला जयपुर, भीमा उर्फ भीमराज सैनी पुत्र हरिराम, निवासी भांखरी रोड आडा गैला मालियो की ढाणी तन पावटा पुलिस थाना प्रागपुरा जिला जयपुर व रविकान्त यादव पुत्र रमेश चन्द , निवासी फतेपुरा खुर्द पुलिस थाना प्रागपुरा जिला जयपुर को दस्तयाब किया गया। जिनकी तलाशी में अवैध हथियार 2 देशी कट्टे व 4 कारतूस जब्त किये गये।
अभियुक्तों ने सरूण्ड चौकी गोरधनपुरा स्टैण्ड पर की गई लूट (Loot) करना स्वीकार किया है।पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के जुर्म में शस्त्र अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।