जयपुर। जिले के चौमूं शहर में अतिक्रमण (Encroachment), पार्किंग व सफाई को लेकर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन व व्यापारियों की मीटिंग ली। इस अवसर पर आयोजित मीटिंग में विभिन्न व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। व्यापार मण्डल के अध्यक्षों व पदाधिकारियों ने कोई भी दुकानदार अतिक्रमण (Encroachment) करेगा तो ₹500 से लेकर ₹2100 तक चालान काटने की सहमति जताई।
चेयरमैन सैनी व ईओ सलीम खांन ने व्यापारियो के निर्णय पर कार्रवाई को अमल मे लाने के दिये प्रभावी आदेश जो दुकान की सीमा के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण (Encroachment) करने पर नगरपालिका द्वारा कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका ने दुकानदारो को दुकानों के बाहर किये हुए अतिक्रमण (Encroachment) हटाने के लिए 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है। नगर पालिका के द्वारा 7 फरवरी से चालान काटने व सामान जब्ती की प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान संयुक्त व्यापार मंडल प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मीटिंग में जनरल फैंसी फुटवियर व्यापार मंडल अध्यक्ष पदम चंद जैन, रेडीमेड वस्त्र व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, वस्त्र व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, किराना एवं खाद्य व्यापार मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल जिंदल, हार्डवेयर अध्यक्ष एमडी मुरलीधर स्वामी, खाद बीज व्यापार मंडल राजेश सैनी, सेनेटरी एवं इलेक्ट्रिकल्स व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापार व्यापार राजेंद्र जिंदल, व्यास मार्केट अध्यक्ष भीम सिंह लांबा, मनीष गोयल, निखिल तंबोली, हरि प्रसाद कामदार, श्यामसुंदर टेलर, बावड़ी गेट व्यापार मंडल अध्यक्ष रामअवतार मोदी, सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज जांगिड़, संयुक्त व्यापार मंडल प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा मौजूद रहे।