लोडेड पिस्टल व देशी कट्टा मय कार स्विफ्ट जब्त, डॉक्टर सहित दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण पुलिस के चंदवाजी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को लोडेड पिस्टल (Loaded Pistol) व देशी कट्टा (Country Made Pistol) सहित गिरफ़्तार किया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस के चंदवाजी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को लोडेड पिस्टल (Loaded Pistol) व देशी कट्टा (Country Made Pistol) सहित गिरफ़्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस के चंदवाजी थाना पुलिस (Chandwaji Police Station) ने दो आरोपियों को लोडेड पिस्टल (Loaded Pistol) व देशी कट्टा (Country Made Pistol) सहित गिरफ़्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों की स्विफ्ट कर को भी जब्त कर लिया है। पुलिस की अग्रिम पूछताछ जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि निम्स अस्पताल के सामने एक स्विफ्ट कार में दो युवक हथियार (Loaded Pistol) लेकर आये हैं। सूचना पर दिल्ली (Delhi) से जयपुर (Jaipur) जाने वाली सड़क पर स्विफ्ट कार खड़ी दिखायी दी जिसका चालक पुलिस टीम को देख कर स्विफ्ट कार स्टार्ट कर भागने लगा जिसको रूकवाया गया तथा गाड़ी में बैठे दोनों शख्सों को सावधानी पूर्वक काबू में किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

ड्राईविंग सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम डॉ रवि कान्त शर्मा निवासी आर-158 फर्स्ट फ्लोर, ग्रेटर कैलाश- 01 थाना ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली (New Delhi) होना बताया जिसकी तलाशी ली गयी तो एक पिस्टल (Loaded Pistol) मिली।

उन्होंने बताया कि ड्राईवर के बराबर की सीट पर बैठे शख्स का नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम महेन्द्र कुमार निवासी कंवरपुरा थाना चन्दवाजी जिला जयपुर होना बताया जिसकी तलाशी में एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस मिले जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर स्विफ्ट कार को जब्त किया गया। इस मामले में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी डॉ रविकान्त शर्मा ने बताया कि उसने वर्ष 2010-2017 में निम्स युनिवर्सिटी (NIMS University) से एम.बी.बी.एस. किया था। यहाँ रहते हुये मेरी महेन्द्र कुमार जाट से दोस्ती हो गयी थी। मैं दिल्ली से मानपुरा आया था जहाँ से महेन्द्र को साथ लेकर अजमेर (Ajmer) दरगाह गया था। वहाँ से जियारत कर वापिस आये थे। मैंने 2015 में आगरा से पिस्टल (Loaded Pistol) खरीदी थी। आरोपी डॉ. रवि कान्त शर्मा दिल्ली एम्स में ई.एन.टी. विभाग में विजिटिंग डॉक्टर है।

आरोपी महेन्द्र कुमार के विरूद्ध पुलिस थाना में मारपीट के पांच प्रकरण दर्ज हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *