बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Bollywood Actress Mouni Roy) ने आज दिन में ही दुबई के बिजनेसमैन सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) संग शादी रचाई ली है। दोनों की शादी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब शेयर हो रही है।
मौनी रॉय (Actress Mouni Roy) की शादी की रस्मों का आयोजन गोवा में किया गया है। साउथ इंडियन रीति रिवाज के बाद अब मौनी रॉय बंगाली रीति रिवाज से सूरज नाम्बियार संग शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर मौनी रॉय की बंगाली वेडिंग (Bengali Wedding) की तस्वीरें और वीडियोज धड़ल्ले से वायरल (Viral) हो रही हैं और इसी के साथ अब उनके फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है।
वैसे तो पर्दे पर नागिन फेम मौनी रॉय (Mouni Roy) कई बार दुलहन (Bridal) का जोड़ा पहन चुकी हैं लेकिन फैंस उन्हें असल जिंदगी में बंगाली ब्राइड के लुक में देखने के लिए बेताब थे।
अपनी शादी के खास लम्हों को मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है। सिंदूर भरने से लेकर, मंगलसूत्र पहनते हुए मौनी ने इन खास लम्हों को शेयर किया।
शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय (Mouni Roy) ने कैप्शन में लिखा- मैंने उसे आखिर में पाया ..♥️ हाथ में हाथ डाले, परिवार और दोस्तों का आशीर्वाद, हम अब शादीशुदा हैं !आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए…27.01.22 प्रेम, सूरज और मौनी।