कोरोना: कोरोना के ग्राफ को नीचे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कम्यूनिटी टेस्टिंग करवाएं

कोरोना (Corona) के ग्राफ को नीचे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कम्यूनिटी टेस्टिंग करवाएं
कोरोना (Corona) के ग्राफ को नीचे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कम्यूनिटी टेस्टिंग करवाएं
  • प्रदेश में कोरोना (Corona) नियंत्रण के सराहनीय प्रयास, टेस्ट की क्षमता बढाएं.
  • एक्टिव सिविलिएंस बढ़ाते हुए टेस्टींग बढ़ाने पर जोर देना होगा.
  • केमिस्ट के लिए भी ऑरिएन्टेशन प्रोगाम करवाए.

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शुक्रवार को अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी, जिला कलक्ट्रर्स एवं डॉक्टर्स के साथ कोविड-19 की समीक्षा बैठक की । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य में कोरोना संक्रमण (Corona) के नियंत्रण के निरंतर सराहनीय प्रयास हुए है।

यहां तक कि राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को देश दुनिया द्वारा भी अपनाया गया है। प्रदेश में टेस्ट की क्षमता भी निरंतर बढाई जा रही है, परंतु हाल ही में त्यौहारी सीजन, शादी, चुनाव एवं सर्दी के कारण हाल के आंकडे़ चिंताजनक है जिसके लिए हमें पूर्ण प्रयास करने है कि आंकड़े कम से कम हो और कोरोना के कर्व को हम समतल कर सके।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

स्वतंत्र सुझाव किये आमंत्रित:

उन्होंने दो घण्टे की वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला कलेक्ट्रर्स, पुलिस अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस अधिकारियों से संवाद करते हुए कोविड-19 की वर्तमान वस्तु स्थिति को जानते हुए कोरोना (Corona) के ग्राफ को नीचे लाने के लिए भविष्य की रणनीति पर, पोस्ट कोविड की जटिलताओं की रणनीति पर तथा केन्द्र सरकार से मांगी जाने वाली सहायता एवं उन्हें भेजे जाने वाले सुझावों तथा कोविड की रोकथाम के लिए अन्य देशों द्वारा उठाए गए विशेष कदमों को शामिल करते हुए स्वतंत्र सुझाव आमंत्रित किये।

कोरोना (Corona) के ग्राफ को नीचे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कम्यूनिटी टेस्टिंग करवाएं:

आर्य ने कहा वर्तमान में मास्क ही कोरोना की वैक्सीन है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां मास्क लगाने के लिए ’’जन आंदोलन’’ प्रारंभ किया गया है। लोग मास्क पहने, हाथ धोएं, एवं सोशल डीस्टेसिंग के नियम का सख्ती से पालन करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं जिला कलेक्ट्रर्स को निर्देशित किया कि वे कोरोना (Corona) की लडाई में कोई कमी न होने दे और इस कोरोना के ग्राफ को नीचे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कम्यूनिटी टेस्टिंग करवाएं, पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन एवं आई सी यू बैड, वेन्टीलेटर सहित अन्य सुविधाएं की उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही नाईट कर्फ्यू का कडाई से पालन करायें।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जागरूकता अभियान को चलाना सुनिश्चत करायें। डोर-टू-डोर कोरोना (Corona) सर्वे एवं पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा आक्सीजन की भी व्यापक जांच कराई जाए और वेन के माध्यम से सैंपल का कलेक्शन भी किया जाए। होम आईसोलेशन एवं होम क्वराईन्टाइन होने पर 14 दिन तक सख्ती से पालन करें।

एक्टिव सिविलिएंस बढ़ाते हुए टेस्टींग बढ़ाने पर जोर देना होगा:

बैठक में शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग वैभव गालरिया ने कहा कि इस समय संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए हमें और विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, इसके लिए  एक्टिव सिविलिएंस बढ़ाते हुए टेस्टींग बढ़ाने पर जोर देना होगा। शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि हमें छोटे अस्पतालों में भी बेड बढ़ाने पर जोर देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक टेस्ट करवानें एवं जन जागरूकता अभियान को फैलाने की जरूरत है।

केमिस्ट के लिए भी ऑरिएन्टेशन प्रोगाम करवाए:

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने कहा कि कोरोना (Corona) के लिए जल्द ट्रीटमेंट देने से शरीर को नुकसान कम होता है और रिकवरी भी जल्दी होती है। उन्होंने मेडिकल टीम के साथ साथ केमिस्ट के लिए भी ऑरिएन्टेशन प्रोगाम करवाने का सुझाव दिया।

विडियो कान्फ्रेसिंग में जिला कलेक्टर्स ने भी उनके जिलों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान एवं  वस्तुस्थिति के बारे में बताया एवं अपने विचार रखें। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, सचिव जल संसाधन विभाग नवीन महाजन, सूचना जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *