
जयपुर। जेट-2021 (JET 2021) में मूल विद्यार्थियों के स्थान पर अन्य विद्यार्थी बैठने के मामले की जांच की मांग को लेकर राजस्थान एग्रीकल्चर एसोसिएशन (Rajasthan Agriculture Association) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को रेनवाल (Renwal) नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।
इस मौके पर राजस्थान एग्रीकल्चर एसोसिएशन के पदाधिकारी डाँ रमेश यादव ने बताया कि राज्य के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (University of Agriculture and Technology) उदयपुर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (Swami Kesavanand Rajasthan Agricultural University) बीकानेर,एस.के.एन. कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर,कृषि विश्वविद्यालय कोटा एवं कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर व इनके संघटक कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु एस.के.एन. कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर द्वारा आयेाजित राज्य स्तरीय जेट परीक्षा-2021 (JET 2021) मेंं कृषि संकाय के विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान लेकर परीक्षा में बैठने व अच्छी रैंक प्राप्त करने के मामले में आई अनियमितताओ की जांच को लेकर राजस्थान एग्रीकल्चर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार भींवाराम वर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में जेट परीक्षा-2021 (JET 2021) के मामले की कमेटी बनाकर जांच, विद्यार्थियों के कक्षा-12 व जेट (JET 2021) विषयों की जांच, बायोमेट्रिक व सेन्टर वाइज मिलान एवं पीसीबी से, जेट टॉपर्स की जांच आदि की मांग की गई।
राजस्थान एग्रीकल्चर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी दिनेश सैनी, राजेन्द्र बाज्या व भींवाराम कालीरावणा, बी आर टोडावत ने बताया कि कक्षा-12वीं में कृषि विज्ञान के विद्यार्थियों के भौतिक विज्ञान न होने के बावजूद परीक्षा में भौतिक विज्ञान विषय का चुनाव करना व उसमें अच्छे अंक प्राप्त करना परीक्षा की पारदर्शिता पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होनें एस.के.एन. कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural University) जोबनेर के कुलपति प्रोफेसर जे एस संधु से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया एवं कुलपति ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मोके पर मुलायम सिंह यादव(चौमू), प्रेमचन्द यादव, बाबुलाल यादव, ओमप्रकाश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)