- ऑपरेशन हाईवे के तहत (90)वीं बड़ी कार्यवाही.
- थाना मनोहरपुर में नाकाबंदी के दौरान अवैध अंग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब (English Liquor) के कुल 535 कार्टून व एक केन्टर टाटा जब्त.
- दो मुलजिमों को किया गिरफ्तार.
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से 50 लाख रुपयों से भी अधिक बाजार कीमत की अवैध हरियाणा निर्मित शराब (English Liquor) जप्त की है। पुलिस ने मामले में एक टाटा कंटेनर को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिये ‘ऑपरेशन हाईवे क्लीन’ चलाया जा रहा है। ‘ऑपरेशन हाईवे क्लीन’ (Operation Highway Clean) के तहत समस्त सैक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी व तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिये हुये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,कोटपूतली, रामकुमार कस्वां द्वारा निर्देशों की पालना हेतु समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्देशो की पालना में सुरेन्द्र सिंह कृष्णीया, वृताधिकारी वृत, शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी मनोहरपुर, रामस्वरुप, उप निरीक्षक के नेतृत्व में लीलाधर,हैड कानि.,थाना मनोहरपुर,धर्मवीर कानि., थाना मनोहरपुर, धर्मवीर कानि चालक, थाना मनोहरपुर व जितेन्द्र कानि., थाना मनोहरपुर की एक टीम का गठन किया गया।
हरियाणा (Haryana) निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब (English Liquor) हरियाणा से गुजरात (Gujarat) ले जाई जा रही थी:-
उन्होंने बताया कि गठित टीम ने 13-14 अक्टूबर की रात्री को गश्त के दौरान नेशनल हाईवे 8 दिल्ली-जयपुर रोड, मनोहरपुर टोल प्लाजा पर केन्टर, टाटा 1109 नम्बर GJ-08-Y-7142 को संदिग्ध होने पर चैक किया तो चालक के पास एक फर्जी बिल्टी ट्रांससेफ एक्सप्रेस लोजिस्टिक लिमिटेड कम्पनी, टिकरी कला, रोहतक रोड, मुंडका, दिल्ली से 10 अक्टूबर की जारीशुदा फर्जी ऑटो पार्ट्स (हेड लाईट, साईक्लेन्डर किट,बैरल, पिस्टन पार्ट्स) की दिल्ली से अहमदाबाद के नाम से उक्त फर्जी बिल्टी के नाम से अवैध अंग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब हरियाणा से शराब तस्करो द्वारा गुजरात ले जाई जा रही थी।
अवैध अंग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब (English Liquor) के कुल 535 कार्टून किया जप्त:-
उन्होंने बताया कि शराब तस्करों द्वारा केन्टर पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व नया तरीका अपनाकर मैकडोल शराब की पेटियों को Badaraji NAMKEENS Rajvi Food Products के कार्टूनो मे दो- दो पेटियों को पृथक पृथक कार्टूनो मे रखा हुआ था ताकि चैकिंग करने पर भी पता नही लगे कि इसमे अवैध शराब लदी होगी। केन्टर मे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब (English Liquor) मैकडोल नम्बर 01 मार्का की 365 पेटीया एंव रॉयल चेलेंज मार्का की 170 पेटीयां मिली।
पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार:-
पुलिस ने दो शराब तस्करों को सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल, जाति जाट, उम्र 26 साल, निवासी लाड, पुलिस थाना बंडा, जिला भिवानी, हरियाणा व उसके मंजीत कुमार पुत्र विनोद कुमार, जाति जाट ,उम्र 24 साल, निवासी सुवास्डा, थाना लोहारू, जिला भिवानी, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जप्तशुदा अवैध अंग्रेजी शराब (English Liquor) की कीमत करीब 50 लाख रुपयो से भी अधिक बताई जा रही है।