- Nach Meri Rani का रिहर्सल वीडियो हुआ लीक.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) को कौन नहीं जानता? उनके डांस हर किसी को आकर्षित करते हैं। वे अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। उन्होंने अपने डांस से बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचाने के साथ-साथ स्टेज पर भी अपने डांस से खूब धूम मचाई है। नोरा फतेही के बेली डांस भी काफी देखने लायक है । 1 दिन पहले ही
नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक डांस रिहर्सल वीडियो को शेयर किया है। जिसे अब तक 32 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, और फैंस के देखने की गति जारी है। नोरा फतेही का यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।
यह वीडियो नोरा फतेही के अपकमिंग गाने ‘नाच मेरी रानी’ (Nach Meri Rani) का रिहर्सल वीडियो है। इसमें वे गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को किसी ने शेयर कर दिया ।
वीडियो को नोरा (Nora Fatehi Video) ने भी शेयर किया है। इस वीडियो में नोरा गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं।
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस वीडियो को “हे भगवान, किसी ने ‘नाच मेरी रानी’ (Nach Meri Rani) हुकलाइन के साथ रिहर्सल वीडियो लीक कर दिया है। अब अगर ये बाहर आ ही गया है, तो ऑफिशियली रिलीज होने से पहले इसे हिट क्यों नहीं बना देते हम। चलिए यह करते हैं। आप #NachMeriRani पर IG Reel या वीडियो बनाकर हमे अभी भेज कर मुझे अपने मूव्स और प्यार दिखाओ।.” के कैप्शन के साथ शेयर किया है। नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के इस डांस वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि नोरा फतेही ने बॉलीवुड में Roar फिल्म के साथ debut किया था। वे बिग बॉस सीजन 9 (Big Boss Season 9) में भी नजर आई थी। नोरा फतेही बेली डांस के लिए भी मशहूर हैं।