31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होगी

31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों (Third Grade Teacher) की भर्ती होगी (File Photo) (Photo: CM Ashok Gehlot)
31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों (Third Grade Teacher) की भर्ती होगी (File Photo) (Photo: CM Ashok Gehlot)
  • क्रमोन्नत विद्यालयों में 2489 अस्थाई पद सृजित.
  • एसओजी की तीन यूनिट्स के लिए 27 नवीन पदों का सृजन होगा.
  • कनिष्ठ लेखाकार के 17 पद सृजित होंगे.

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों (Third Grade Teacher) की भर्ती को मंजूरी दे दी है। रीट परीक्षा (REET Exam) होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

शिक्षा विभाग ने Third Grade Teacher की भर्ती के संबंध में वित्त विभाग को भेजा था प्रस्ताव:-

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 के बजट भाषण में कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी। इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के हैं। शिक्षा विभाग ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों (Third Grade Teacher) की भर्ती के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

क्रमोन्नत विद्यालयों में 2489 अस्थाई पद सृजित :-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 282 क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2489 अस्थाई पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इनमें से प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1692, अध्यापक के 411 एवं कनिष्ठ सहायक के 282 पद शामिल हैं।

एसओजी की तीन यूनिट्स के लिए 27 नवीन पदों का सृजन होगा :-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एसओजी फील्ड यूनिट रतनगढ़ (चूरू), पनियाला (जयपुर ग्रामीण) एवं एंटी नारकोटिक्स यूनिट जयपुर के लिए 27 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। साथ ही इन चौकियों में टेलीफोन, फर्नीचर एवं मोटर-साइकिल सहित अन्य संसाधनों के लिए वित्तीय स्वीकृति भी दी है।

प्रस्ताव के अनुसार इन तीनों चौकियों के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तीन पद, पुलिस निरीक्षक के तीन पद, उप पुलिस निरीक्षक के तीन पद, हैड कांस्टेबल के तीन पद, कांस्टेबल के 12 पद एवं कांस्टेबल (ड्राइवर) के तीन पद सृजित किए जाएंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 के बजट में एसओजी की ये तीन यूनिट गठित करने की घोषणा की थी।

एसओजी की इन यूनिट्स में नवीन पदों का सृजन होने तथा संसाधन उपलब्ध होने से विभिन्न प्रकार के माफिया गिरोहों के विरूद्ध राज्य पुलिस के अभियान को और सुदृढ़ करने एवं मादक पदार्थाें तथा नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।

कनिष्ठ लेखाकार के 17 पद सृजित होंगे :-


मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीन 17 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालयों के लिए एक-एक कनिष्ठ लेखाकार का पद सृजित करने की स्वीकृति दी है।

गहलोत ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के मुख्यालय पर तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/साइकिल सवार के पदों की भी मंजूरी दी है। ये पद मुख्यालय पर नव-सृजित पद निदेशक, विशेष सचिव एवं संयुक्त सचिव के लिए स्वीकृत किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने उक्त पदों के लिए ‘राजकीय व्यय में मितव्ययता’ परिपत्र के तहत शिथिलन भी प्रदान किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *