जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने चौमूं थाना पुलिस ने जान से मारने की नियत से घात लगाकर हमला (Ambushed Attack) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित पर मिर्चीनूमा पाउडर चेहरे पर फेंक कर धारदार हथियार से सिर पर ताबडतोड वार किए। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तौमर ने बताया कि कल दिनांक 12.03.2022 को आशुतोष नगर ,कस्बा चौमू निवासी दीन दयाल कुमावत ने चौमूं थाने पर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनाक 12-03-2022 को समय करीब 4.30 बजे मेरे पिताजी शंकरलाल कुमावत कालोनी में से दूध लेकर पैदल-पैदल घर आ रहे थे। हमारे घर के पड़ौसी गोपाल लाल जाट व उसकी पत्नि रामराज ने एक राय होकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत जैसे ही मेरे पिताजी उनके घर के सामने से गुजरने वाले थे।
तभी अचानक मिर्चीनूमा पाउडर मेरे पिता के चेहरे पर फेंका तथा मेरे पिता को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से उनके सिर पर ताबडतोड अनगिनत वार किये। जिनसे मेरे पिताजी बेहोश होकर गिर गये। गोपाल लाल जाट व उसकी पत्नी ने घात लगा कर (Ambushed Attack) मेरे पिता को जान से मारने की नीयत से उक्त जानलेवा हमला किया है। आदि इस पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
थानाधिकारी हेमराज मूंड के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपी को डिटेन कर प्रकरण हाजा मे गहनता से पूछताछ व तफ्तीश की गई। तफ्तीश से आरोपी के खिलाफ आईपीसी का अपराध साबित पाया जाने पर गोपाल लाल गरेड निवासी आशुतोष नगर इन्द्रा कॉलोनी चौमू गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी हेमराज मूंड ने बताया कि दोनो पक्ष एक दूसरे के पडौसी ही है जिनके मकान पास-पास में ही स्थित है। जिनके मध्य पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। दोनों ही पक्षों में मुकदमा भी चल रहा है। इसी विवाद के चलते कल दिनांक 12-03-2022 को जब परिवादी का पिता शंकर लाल कुमावत कॉलोनी में से ही पैदल-पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था तो पूर्व से ही मुल्जिम गोपाल लाल जाट व उसकी पत्नी जो योजनाबद्ध तरीके से उसको जान से मारने की फिराक में अपने मकान के पास घात लगाये (Ambushed Attack) बैठे थे। तभी अचानक शंकर लाल कुमावत की आंखो मे मिर्ची डाल दी व धारदार हथियार से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिये, जब शंकर लाल कुमावत बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर गया तो उसको मरा हुआ समझ मौके से फरार हो गये।