महिला सशक्तिकरण राइड-2022: सीमा सुरक्षा बल की साहसी महिला क्रमिकों की मोटर साईकिल यात्रा को जयपुर में हरी झंडी दिखाई; महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली से हुई थी रवाना

महिला सशक्तिकरण राइड-2022 (Women's Empowerment Ride-2022) को जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर हरी झंडी दिखाकर अग्रिम यात्रा के लिए रवाना किया।
महिला सशक्तिकरण राइड-2022 (Women’s Empowerment Ride-2022) को जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर हरी झंडी दिखाकर अग्रिम यात्रा के लिए रवाना किया।

जयपुर। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) द्वारा आयोजित ‘सीमा भवानी‘ शौर्य अभियान (महिला सशक्तिकरण राइड-2022) (Women’s Empowerment Ride-2022) को जयपुर (Jaipur) स्थित अमर जवान ज्योति पर हरी झंडी दिखाकर अग्रिम यात्रा के लिए रवाना किया।

यह यात्रा महिला दिवस (Women’s Day) के अवसर पर दिल्ली (Delhi) से 8 मार्च को रवाना हुई थी तथा 28 मार्च को कन्याकुमारी में सम्पन्न होगी। सीमा सुरक्षा बल की महिला क्रमिकों की यह रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकिल यात्रा 23 दिवस की होगी जिसमें 5280 मिलोमीटर तय किये जाएंगे और एक दिन में लगभग 280 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण की जाएगी। इस अभियान में बी एस एफ (BSF) के अरक्षक से निरीक्षक पद की महिला क्रमिकों को शामिल किया गया है जिनकी उम्र 25 वर्ष से 41 वर्ष की है। यात्रा में कुल 38 मोटर साईकिल महिला चालक हैं जिनका नेतृत्व निरीक्षक हिमांशु सिरोही द्वारा किया जा रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस अभियान का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण (Women’s Empowerment Ride-2022) में जागरूकता लाना तथा देश के सैन्य बलों में और अधिक महिलाओं की भागीदारी को प्रेरित करना है। यह यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर चंडीगढ़, अमृतसर, अटारी, बीकानेर होते हुए जयपुर पहुंची। जहां से महिला मोटर साईकिल चालक उदयपुर की अग्रिम यात्रा के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, विधायक कृष्णा पूनिया , चेयरमैन आरटीडीसी धर्मेन्द्र राठौड़, उप महानिदेशक राजस्थान पुलिस विनीता ठाकुर, डी आई जी बी एस एफ देवेन्द्र सिंह राठौड, विरेन्द्र सिंह, पंकज सिंह के साथ बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल के सहकर्मी एवं जवान उपस्थित रहे। जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट से सभी बाइक चालकों का मनोबल बढ़ाया तथा उनको सफलतापूर्वक यात्रा पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *