जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के गोविंदगढ़ थाना (Govindgarh Police Station) पुलिस ने पत्नी पर चाकू (Knife) से जानलेवा हमला (Deadly Attack) कर फरार हुए पति को 24 घंटे में ही पुलिस धर दबोचा है। पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।
गोविंदगढ़ वृत्ताधिकारी (CO) संदीप सारस्वत ने बताया कि दिनांक 14.09.2021 को पुलिस थाना गोविन्दगढ़ पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ढोढसर मे यूको बैंक के पास एक युवती गम्भीर रूप से घायल है जिसे उसके पति द्वारा चाकू से वार (Deadly Attack) कर घायल किया गया है जिसका पति (Husband) मौके से फरार हो गया है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना गोविन्दगढ़ से थानाधिकारी (SHO) विक्रान्त शर्मा मय जाप्ता के रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचे मौके पर गम्भीर रूप से घायल पीडिता को एम्बुलेंस की सहायता से सी.एच.सी. गोविन्दगढ़ रवाना किया गया। घटना की जानकारी की गई तो पता चला कि घायल महिला रूबिना पनि तौफीक जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी बनी जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश अपने पति तौफीक के साथ करीब 10 दिन पूर्व गाव ढोढसर में काम करने के लिए आये थे तथा एक किराये के मकान में अपने दो छोटे बच्चों के साथ रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि रूबिना होटल ढोढसर हवेली में स्थित पार्लर (Parlor) में काम करती थी तथा उसका पति तौफीक जो कि शराब पीने का आदि है मजदूरी करता था। दिन में करीब 11.30 पी. एम. पर तौफीक द्वारा अपने किराये के रिहायशी मकान में अपनी पत्नि की हत्या करने के इरादे से उस पर चाकू से ताबड़ तोड़ वार (Deadly Attack) किये तथा उसे मृत समझ कर घर में बन्द कर वहां से भाग गया। रुबिना द्वारा मकान की गैलरी से चिल्लाने पर पास में काम कर रही औरतों द्वारा आकर मकान को बाहर से खोला गया तो पीडिता द्वारा बाहर आकर लोगो को बताया गया
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटनाक्रम पर पीडिता रूबिना के बयानों के आधार पर थाना गोविन्दगढ़ पर अभियोग दर्ज किया गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घायल रूबिना को तुरन्त प्राथमिक उपचार हेतु सी.एच.सी. गोविन्दगढ़ लेकर आया गया। घायल रूबिना के साथ ही उसकी दो मासूम बच्चियां जिनकी उम्र 6 वर्ष एवं 2 वर्ष भी थीं रूबिना की हालत गम्भीर होने के कारण डॉक्टरर्स द्वारा उसे एस. एम. एस. जयपुर रैफर किया गया। चूंकि पीडिता रूबिना को कोई परिवारजन मौजूद नहीं होने के कारण थाना गोविन्दगढ़ से पीड़िता के ईलाज, देखभाल एवं उसके मासूम बच्चों की देखभाल हेतु सुरेश कानि व श्रीमति प्रेमदेवी महिला कानि को पीडिता के साथ एस. एम. एस. अस्पताल जयपुर रवाना किया गया।
गोविंदगढ़ वृत्ताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि पीड़िता को एस. एम. एस अस्पताल में एडमिट किये जाने पर पुलिस टीम द्वारा पीडिता के बच्चों को बाल कल्याण समिति गांधीनगर (Child Welfare Committee Gandhinagar) के शिशु ग्रह में देखभाल हेतु सुपुर्द किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण एफ.एस.एल. टीम द्वारा करवाया गया तत्पश्चात गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर आसूचना संकलन एवं साईबर तकनीक का प्रयोग कर मुल्जिम तौफीक पुत्र निवासी बनी जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश (UP) को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया गया।