जयपुर। आयुक्तालय जयपुर (Commissionerate Jaipur) के जयपुर पश्चिम के चौमूं थाना (Chomu Police Station) पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर (Thief) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराई गई कुल 6 मोटरसाईकिले बरामद की है। पुलिस (Police) आरोपी से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।
चौमूं थानाधिकारी हेमराज गुर्जर ने बताया कि दिनांक 11.09.2021 को अहीरो की बडी ढाणी जैतपुरा निवासी परिवादी प्रकाश चन्द ने थाने में दिनांक 01.09.21 को अपनी मोटर साईकिल चोरी होने की रिपोर्ट दी। उसने बताया कि सुबह 11 बजे के आस-पास मैं मेरे रिश्तेदार से मिलने बराला हॉस्पिटल राधास्वामी बाग चौमूं गया था मैने मेरी मोटर साईकिल बराला हॉस्पिटल की पार्किंग का काम चालू होने के कारण पार्किंग के पीछे खडी की थी।
करीब 3 बजे के आस-पास मैंने मेरी मोटर साईकिल देखी तो नही मिली कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। इस पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोर (Thief) की तलाश शुरू की गई। अज्ञात चोर की तलाश हेतु एक टीम का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा निर्देशो की पालना मे वाहन चोर (Thief) की तलाश के अथक प्रयास के बाद आरोपी विकास चौधरी निवासी मानजी की ढाणी गांव काबरो का बास थाना रेनवाल जिला जयपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से क्षेत्र से चुराई गई अन्य मोटरसाईकिले बरामद की गई ।
उन्होंने बताया कि मुल्जिम शातिर वाहन चोर (Thief) है, जो पिछले कई दिनो से कस्बा चौमू मे कमरा किराया लेकर कोचिंग का बहाना कर अस्पतालो, बैंको, पेट्रोल पम्प आदि जगहो पर सुने खडे वाहनो की रैकी कर मोटरसाईकिलो की चोरी को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्रकरण वाली मोटरसाईकिल सहित कुल 6 मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस की अग्रिम पूछताछ व तफ्तीश जारी है।
दिनांकः- 14-09-2021
कार्यालय पुलिस उपायुक्त
पश्चिम आयुक्तालय जयपुर
मोटरसाईकिल चोरी के मामले मे एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
मुल्जिम के कब्जे से चुराई गई कुल 6 मोटरसाईकिले बरामद
पुलिस थाना चौमू जिला जयपुर पश्चिम की बडी कार्यवाही
घटना का विवरण:- पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्रीमती ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 11.09.2021 को परिवादी श्री प्रकाश चन्द पुत्र श्री नारायण जाति यादव उम्र 28 साल निवासी अहीरो की बडी ढाणी जैतपुरा थाना चौमूं जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनांक 01.09.21 को मेरी मोटर साईकिल नम्बर RJ-14-KB-9259 HF-DELUXE चेचिस नम्बर CHASSIS NO. MBLHA11ETD9B01399 व इंजन नम्बर ENGINE NO. HA11EED9B05544 को लेकर सुबह 11 बजे के आस-पास मेरे रिश्तेदार से मिलने बराला हॉस्पिटल राधास्वामी बाग चौमूं गया था मैने मेरी मोटर साईकिल बराला हॉस्पिटल की पार्किंग का काम चालु होने के कारण पार्किंग के पीछे खडी की थी। करीब 3 बजे के आस-पास मेने मेरी मोटर साईकिल देखी तो नही मिली कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। आदि रिपोर्ट पर थाना चौमू पर मुकदमा नम्बर 504/2021 धारा 379 आईपीसी मे दर्ज कर माल मुल्जिम की तलाश प्रारम्भ की गई।
गठित टीम:- घटना की गंभीरता को देखते हुये व आये दिन हो रही वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम व वाहन चोरो की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री रामसिहं व सहायक पुलिस आयुक्त चौमू श्री राजेन्द्र सिहं निर्वाण को विशेष दिशानिर्देश दिये गये व थानाधिकारी चौमू श्री हेमराज सिहं गुर्जर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना हाजा की स्पेशल टीम के सदस्यो श्री रामसिहं हैड कानि. 720, श्री ख्यालीराम हैड कानि. 2036, श्री राकेश कुमार हैड कानि. 2039, श्री अनुप कानि. 10636, श्री अमित कुमार कानि. 11133 की एक विशेष टीम गठित कर टीम को अविलम्ब तत्वरित गति से वाहन चोरो करने वाले गिरोह की तलाश करने के दिशा-निर्देश दिये गये।
टीम द्वारा किये गये प्रयास:- गठित टीम द्वारा निर्देशो की पालना मे वाहन चोर की तलाश के अथक प्रयास के बाद थाना हाजा की स्पेशल टीम के सदस्यो द्वारा मुल्जिम विकास चौधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मशरूका व थाना हाजा क्षैत्र से चुराई गई अन्य मोटरसाईकिले बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार शुदा मुल्जिम का विवरण:-
- विकास चौधरी पुत्र श्री बंशीधर चौधरी जाति जाट उम्र 19 साल निवासी मानजी की
ढाणी गांव काबरो का बास थाना रेनवाल जिला जयपुर।
तरीका वारदात:- मुल्जिम शातिर वाहन चोर है, जो पिछले कई दिनो से कस्बा चौमू मे कमरा किराया लेकर कोचिंग का बहाना कर अस्पतालो, बैंको, पेट्रोल पम्प आदि जगहो पर सुने खडे वाहनो की रैकी कर मोटरसाईकिलो की चोरी को अंजाम दे रहा था।
बरामदगीः- मुल्जिम के कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मशरूका सहित कुल 6 मोटरसाईकिल बरामद की गई जो निम्न प्रकार से है-
- मोटरसाईकिल बजाज सी टी नम्बर 100 नम्बर RJ-41-SF-5749, ईंजन नम्बर PFYPKM18436, चेचिस नम्बर MD2B37AY9KPM11172
- मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस नम्बर RJ-14-BK-1191ईंजन नम्बर HA10EFBHF68996, चेचिस नम्बर MBLHA10EZBHF63598
- मोटरसाईकिल होण्डा सीबी साईन नम्बर RJ-14-HV-0094, ईंजन नम्बर JC65E71093253, चेचिस नम्बर ME4JC654DH7064896
- मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस नम्बर RJ-14-HA-3440, ईंजन नम्बर HA10EWG4E07551, चेचिस नम्बर MBLHA10BWG4E05618
- मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स RJ-14-KB-9259, ईंजन नम्बर HA11EED9B05544, चेचिस नम्बर MBLHA11ETD9B01399
- मोटरसाईकिल स्पलेन्डर प्लस नम्बर RJ-32-SC-5374, ईंजन नम्बर HA10EFBHE93401, चेचिस नम्बर MBLHA10EZBHE71602
आपराधिक रिकॉर्ड व मुल्जिम द्वारा स्वीकार की गई वारदाते:- अब तक की तफ्तीश से मुल्जिम विकास चौधराी के खिलाफ निम्न प्रकरण दर्ज होना तफ्तीश मे सामने आया है व संबंधित थाने से भी आपराधिक रिकार्ड मालुम किया जा रहा है, मुल्जिम पी/सी रिमाण्ड पर चल रहा है जिससे पुछताछ व तफ्तीश जारी है।