प्रेम प्रसंग के चलते पत्नि ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, पुलिस ने ब्लाइण्ड मर्डर का 3 घण्टे मे किया खुलासा

जिला ग्रामीण के फुलेरा थाना पुलिस ने ग्राम हिरनोदा मे एक व्यक्ति की गर्दन काट कर हत्या (Murder) की घटना का 3 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग (Love affair) के चलते मृतक की पत्नि ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।
जिला ग्रामीण के फुलेरा थाना पुलिस ने ग्राम हिरनोदा मे एक व्यक्ति की गर्दन काट कर हत्या (Murder) की घटना का 3 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग (Love affair) के चलते मृतक की पत्नि ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।
  • ब्लाइण्ड मर्डर का 3 घण्टे मे किया खुलासा.
  • प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की पत्नि ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या.
  • एक माह से मृतक की हत्या (Murder) करने की पत्नी व प्रेमी बना रहे थे योजना.
  • हत्या को देना चाह रहे थे आत्महत्या का अंजाम.
  • हत्यारा प्रेमी हत्या (Murder) करने बाद भी भीड मे शामिल होकर पुलिस कार्यवाही पर नजर रख रहा था.

जयपुर। जिला ग्रामीण के फुलेरा थाना पुलिस ने ग्राम हिरनोदा मे एक व्यक्ति की गर्दन काट कर हत्या (Murder) की घटना का 3 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग (Love affair) के चलते मृतक की पत्नि ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था। दोनों आरोपी मिलकर हत्या (Murder) को आत्महत्या का अंजाम देने की कोशिश में जुट गए थे।

जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना फुलेरा क्षेत्र मे ग्राम हिरनोदा मे एक व्यक्ति की गर्दन काट कर हत्या (Murder) की ईतला पर थानाधिकारी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे तो मृतक दिनेश पुत्र हीरालाल बलाई निवासी बलाईयो का मोहल्ला हिरनोदा थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण की घर मे चारपाई पर गर्दन कटी हुई लाश मिली।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उक्त सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने व घटना के संबंध मे आस-पडौस से पूछताछ की। मृतक की पत्नी हेमलता से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया की मेरे व हमारे पडौसी योगेश के बीच अवैध संबंध थे जिनकी जानकारी मेरे पति दिनेश वर्मा को पता चल गई जिसने मुझे धमकाया व आगे से दुबारा ऐसा नहीं करने के लिये कहा मैने मेरे प्रेमी योगेश को उक्त बात बताई।

हम दोनो के प्रेम प्रसंग के बीच मेरा पति दिनेश बाधा बन रहा था। इस पर मैने व योगेश ने मिलकर एक माह पहले हमने हत्या (Murder) की योजना बनाई जिसमे दिनेश की चाकू से गर्दन काट देगे व एक चाकू वही उसका खुन लगाकर पटक देगे व कहानी बनायेगे की इसने आत्म हत्या कर ली है ।

योजना के मुताबिक आज रात्री मे मेरा पति जब शराब पीकर कमरे में चारपाई पर सो रहा था तो रात्री मे समय करीब 1.00 एएम पर योगेश हमारे कमरे आ गया । योगेश ने दो दिन पहले ही एक धारदार चाकू मेरे कमरे मे रख दिया था । उसको लेकर योगेश मेरे सोये हुये पति के छाती पर बैठकर पैरो से हाथो का दबा लिया व मैं मेरे पति के दोनो पैरो पर बैठ गई।

योगेश ने उसकी गर्दन धारदार चाकू से काटकर हत्या (Murder) कर दी व मैने एक सब्जी काटने का छोटा चाकू लाकर उसमे खुन लगाकर मौके पर पटक दिया । फिर योगेश ने जिस चाकू से हत्या की थी उस चाकू को लेकर वह चला गया। उसके काफी समय बाद मै बाहर निकल कर मै जोर जोर से रोने का नाटक करने लग गयी।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी योगेश वर्मा पुत्र बिरदीचन्द निवासी हिरनोदा को दस्तयाब किया गया । दोनो से गहनता से पूछताछ की गई जिन्होने हत्या (Murder) करना स्वीकार किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *