
जयपुर। जयपुर गलता तीर्थ (Galta Shrine) स्थित आमागढ़ (Amagarh) की पहाड़ी पर भगवा ध्वज को पोल से उतार और फाड़ कर फेंकने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद आज घटना को लेकर चौमूं में हिंदू रक्षक दल (Hindu Rakshak Dal) के कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष समीर चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन (Protest) किया।
विरोध प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओ ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही 7 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।


ज्ञापन में बताया गया है कि गलता तीर्थ स्थित आमागढ़ (Amagarh) की पहाड़ी पर निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा (Ramkesh Meena) की मौजूदगी में भारी भीड़ ने श्री राम लिखा हुआ पवित्र भगवा ध्वज (saffron flag) को पोल से उतारा और फाड़ कर फेंका । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इससे राजस्थान में हिंदुओं की भावनाओं को पैरों तले रौंदने की कोशिश की गई । इसी के विरोध में हिंदू रक्षक दल ने प्रशासन और सरकार को चुनौती देते हुए मांग की है कि सह सम्मान पवित्र भगवा ध्वज को उसी स्थान पर वापस स्थापित किया जाए ।
ज्ञापन (Memorandum) में बताया गया है कि विधायक रामकेश मीणा (MLA Ramkesh Meena) और उपस्थित भीड़ जो आमागढ़ (Amagarh) की पहाड़ी पर पवित्र भगवा ध्वज को उतारकर फाड़ रही थी और हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही थी । उस पर कठोर धाराओं में केस दर्ज करते हुए उनको गिरफ्तार करें और कठोर कार्रवाई करें ।
इस मौके समीर चौधरी, राजेश गोरा, कानाराम निठारवाल, राहुल घोसला, अक्षय शर्मा, राहुल योगी, विकास राजपूत, नितिन सेन, नीरज गोपाल, राहुल, अभिषेक आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा ।