सेक्स पार्टनर उपलब्ध करवाने के नाम पर धोखाधडी: सेक्स साईट के माध्यम से ग्राहको से करते हैं सम्पर्क, महिलाओं को दिखाकर लेते थे पैसा

सेक्स पार्टनर (Sex Partner) उपलब्ध करवाने के नाम पर धोखाधडी / लूट (Loot) करने के मामले में एक पुरुष व  महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
सेक्स पार्टनर (Sex Partner) उपलब्ध करवाने के नाम पर धोखाधडी / लूट (Loot) करने के मामले में एक पुरुष व महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

जयपुर। सेक्स साईट के माध्यम से सेक्स पार्टनर (Sex Partner) उपलब्ध करवाने के नाम पर धोखाधडी / लूट (Loot) करने का मामला सामने आया है। आरोपी गूगल पर बनी सेक्स साईट (Sex Site) के माध्यम से ग्राहको को लुभाकर सम्पर्क करते हैं तथा सम्पर्क होने पर इच्छित स्थान पर उनको बुलाया जाता है। फिर षडयन्त्रपूर्वक कार के अन्दर बैठे रहते हैं और जैसे ही कोई व्यक्ति सेक्स पार्टनर (Sex Partner) महिला लेने के लिये आता है तो कार में बैठी महिलाओं को दिखाकर पहले तो व्यक्ति से पैसे ले लिये जाते हैं तथा बाद में उनको डराधमका कर भगा देते हैं।

पुलिस उपायुक्त, दक्षिण जयपुर मृदुल कच्छावा ने बताया कि दिनांक 01.07.2022 को सिरियासर जिला झुन्झुनू निवासी परिवादी ने एक एफआईआर इस आशय की दर्ज कराई कि मैंने गूगल पर जाकर एक सेक्स वेवसाईट (Sex Website) के माध्यम से सेक्स पार्टनर (Sex Partner) उपलब्ध कराने के लिये सम्पर्क किया तो अपराधियों ने उसे तेजा फाउण्डेशन के पास बदरवास तिराहा मानसरोवर (Mansrovar) पर बुलाया जहां पर अपनी कार में बैठाकर दो लड़कियां दिखाई और 7 हजार रू० ले लिये तथा सेक्स पार्टनर उपलब्ध नहीं करवाया और डरा धमकाकर वहां से कार लेकर भाग गये। जिस प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस तरह की वारदात होने की सूचना टेलीफोन पर या मौखिक रूप से प्राप्त होती रही है कि सेक्स पार्टनर (Sex Partner) उपलब्ध कराने के नाम पर लोगो से पैसे लेकर उनके साथ मारपीट कर उनको भगा दिया जाता था या खुद पैसे लेकर भाग जाते थे लेकिन लोग लोक लाज व शर्म के कारण पुलिस में रिपोर्ट देने के लिये कतराते थे और चुप होकर बैठ जाते थे।

अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण भरतलाल मीणा के निर्देशन में व हरिशकर एसीपी मानसरोवर के सुपरविजन में मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई । टीम ने पारम्परिक पुलिसिंग अपनाते हुए तकनीकी सहयोग प्राप्त कर उक्त प्रकरण की वारदात करने वाले आरोपियों का पता लगा कर आरोपी ओमप्रकाश निवासी गांव दयालपुरा थाना दूदू जिला जयपुर, आरती निवासी काकेमाउ तहसील अतरोली जिला हरदोई उत्तरप्रदेश व सुनीता रानी निवासी 37 / 66 शिमलापुरी कोचर मार्केट लुधियाना पंजाब को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई व परिवादी से लूटी गई राशि को बरामद की गई ।

उक्त अपराधी एक गैंग (Gang) बनाकर काम करते हैं तथा अपनी कार में मारपीट करने के उद्देश्य से तथा डराने धमकाने के लिये डण्डो को साथ रखते हैं जिनकी कार से डण्डे बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि गूगल पर बनी सेक्स साईट के माध्यम से ग्राहको को लुभाकर सम्पर्क करते हैं तथा सम्पर्क होने पर इच्छित स्थान पर उनको बुलाया जाता है। आरोपीगण षडयन्त्रपूर्वक कार के अन्दर बैठे रहते हैं और जैसे ही कोई व्यक्ति सेक्स पार्टनर (Sex Partner) महिला लेने के लिये आता है तो कार में बैठी महिलाओं को दिखाकर पहले तो व्यक्ति से पैसे ले लिये जाते हैं तथा बाद में उनको डरा धमका कर भगा देते हैं। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।

वेवसाईट के माध्यम से सेक्स पार्टनर उपलब्ध करवाने के नाम पर धोखाधडी / लूट करने वाली गैंग का एक पुरुष व दो महिला गिरफ्तार। > अपराधी बार बार एक जैसी वारदात कर रूपये वसूलने के आदी ।

पुलिस उपायुक्त, दक्षिण जयपुर श्री मृदुल कच्छावा ने बताया कि दिनांक 01.07.2022 को परिवादी श्री कृपाल सिंह निवासी सिरियासर जिला झुन्झुनू ने एक एफ आई आर इस आशय की दर्ज कराई कि मैंने गूगल पर जाकर एक सेक्स वेवसाईट के माध्यम से सेक्स पार्टनर उपलब्ध कराने के लिये सम्पर्क किया तो अपराधियों ने उसे तेजा फाउण्डेशन के पास बदरवास तिराहा मानसरोवर पर बुलाया जहां पर अपनी कार में बैठाकर दो लड़कियां दिखाई और 7 हजार रू० ले लिये तथा सेक्स पार्टनर उपलब्ध नहीं करवाई और डरा धमकाकर वहां से कार लेकर भाग गये। जिस पर अभियोग सं0 622 / 2022 अपराध धारा 382 IPC में दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान शुरू किया गया।

उक्त प्रकार की वारदात में दिन प्रतिदिन बढोतरी हो रही थी पूर्व में भी इस तरह की वारदात होने की सूचना टेलीफोन पर या मौखिक रूप से प्राप्त होती रही है कि सेक्स पार्टनर उपलब्ध कराने के नाम पर लोगो से पैसे लेकर उनके साथ मारपीट कर उनको भगा दिया जाता था या खुद पैसे लेकर भाग जाते थे लेकिन लोग लोक लाज व शर्म के कारण पुलिस में रिपोर्ट देने बचने के लिये कतराते थे और चुप होकर बैठ जाते थे इसलिये उक्त प्रकार के अपराध में बढ़ोतरी हो रही थी जिस ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिये समस्त एसीपी व थानाधिकारियों को एक टीम बनाकर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था उक्त प्रकरण की घटना की गम्भीरता को देखते हुए अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण श्री भरतलाल मीणा के निर्देशन में व श्री हरिशकर आईपीएस एसीपी मानसरोवर के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री दिलीप कुमार सोनी पु०निरी० थाना मानसरोवर के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी श्री पूरणचन्द एएसआई व कानि०गण श्री चन्द्रपाल, श्री हनुमान की एक टीम गठित की गई । जिन्होंने पारम्परिक पुलिसिंग अपनाते हुए तकनीकी सहयोग प्राप्त कर उक्त प्रकरण की वारदात करने वाले मुल्जिमान का पता लगाया जाकर मुल्जिम ओमप्रकाश उर्फ राजू व महिला मुल्जिम सुनीता रानी, आरती उर्फ पूनम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई व परिवादी से लूटी गई राशि को बरामद किया गया। उक्त अपराधी एक गैंग बनाकर काम करते हैं तथा अपनी कार में मारपीट करने के उद्देश्य से तथा डराने धमकाने के लिये डण्डो को साथ रखते हैं जिनकी कार से डण्डा बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार मुल्जिमान- 1. ओमप्रकाश उर्फ राजू पुत्र श्री रामावतार जाति जाट उम्र 36 साल निवासी गांव दयालपुरा थाना दूदू जिला जयपुर 2. आरती उर्फ पूनम पत्नि श्री संदीप कुमार जाति बाल्मीकि उम्र 22 साल निवासी काकेमाउ तहसील अतरोली जिला हरदोई उत्तरप्रदेश 3. सुनीता रानी पत्नि जोगेन्द्रपाल जाति पंजाबी उम्र 25 साल निवासी 37 / 66 शिमलापुरी कोचर मार्केट लुधियाना पंजाब

तरीका- वारदात – गूगल पर बनी सेक्स साईट के माध्यम से ग्राहको को लुभाकर सम्पर्क करते हैं तथा सम्पर्क होने पर इच्छित स्थान पर उनको बुलाया जाता है। आरोपीगण षडयन्त्रपूर्वक कार के अन्दर बैठे रहते हैं और जैसे ही कोई व्यक्ति सेक्स पार्टनर महिला लेने के लिये आता है तो कार में बैठी महिलाओं को दिखाकर पहले तो व्यक्ति से पैसे ले लिये जाते हैं तथा बाद में उनको डराधमका कर भगा देते हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीन श्री पूरणचन्द एएसआई कानि चन्द्रपाल 7618, कानि. हनुमान 10786, म० कानि० कुसुम 12198

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *