जयपुर। ग्राम बिहारीपुरा भुरावाली ढाणी में चौमू नगर पालिका (Municipality) क्षेत्र का गंदा पानी मानसून का दौर शुरू होते ही आमजन के साथ अब किसान के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। जिसके चलते ग्रामीणों ने उप जिला प्रमुख जयपुर मोहन डागर को मौके पर बुलाकर समस्या बताई। डागर ने दुरभाष पर सम्बन्धित अधिकारीयों को अवगत कराया ओर आश्वासन दिया की जल्द ही इस समस्या का निराकरण करवाया जाएगा ।
सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण व्यास ने बताया की चौमूं नगर पालिका (Municipality) क्षेत्र का पानी कस्बे में एकत्रित हो जाता है जिसके निकास के लिए रेलवे लाइन के पास एक नाला बना दिया गया जिसमे कस्बे का गंदा पानी बहकर रेलवे अण्डरपास के निकट भूरावाली ढाणी की तरफ छोड दिया गया जो भूरावाली ढाणी के किसानों के घरों में चला गया तथा खेतों में भी फसल को नष्ट कर रहा है जिससे
इस पानी को लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों की मांग है की प्रशासन इस गंदे पानी का उचित निकास कर किसानों के घरों व कृषि भूमि में आने से रोके।
इस मौके पर बिहारीपुरा सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण व्यास व बोदूराम गरेड, बद्रीनारायण गरेड, मालीराम गरेड, कैलाश गरेड, लालाराम गरेड, रामेश्वर गरेड, श्रवण गरेड, बाबूलाल गरेड सहित अन्य किसान मौजूद थे।