ऑनलाईन ठगी: आम जन से ऑनलाईन बैंक खाते खुलवाते, रूपये ट्रांसफर करवाकर एटीएमों से निकालकर अपने मौज शौक में खर्च करते, आरोपी गिरफ्तार

साईबर क्राईम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा ऑनलाईन फ्रॉड (Online Fraud) की राशि एटीएम से निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार गया है।
साईबर क्राईम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा ऑनलाईन फ्रॉड (Online Fraud) की राशि एटीएम से निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार गया है।

जयपुर। पुलिस थाना स्पेशल ऑफेन्सेज एण्ड साईबर क्राईम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर (Police Station Special Offenses and Cyber ​​Crime, Police Commissionerate, Jaipur) द्वारा ऑनलाईन फ्रॉड (Online Fraud) की राशि एटीएम से निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार गया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी लोगों के साथ ऑनलाईन ठगी (Online Fraud) कर फर्जी खातों में राशि जमा करवाकर एटीएम से कैश निकाल लेते हैं। आरोपी एटीएम से निकाली गई राशि का 10 प्रतिशत कमीशन लेता था।

अति० पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर ने घटना की जानकरी देते हुये बताया कि मुखबिर सूचना मिली की साईबर अपराधियों द्वारा किसी अन्य स्थान पर रहकर ऑनलाइन अकाउण्टों में फॉड (Online Fraud) की राशि को ट्रान्सफर करवाकर जयपुर के बैंक एटीएमों से रूपये निकालते है कि सूचना पर पुलिस उपायुक्त अपराध नारायण टोगस के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, साईबर काईम चिरंजीलाल मीणा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सतीश चन्द के नेतृत्व में साईबर क्राईम थाना की टीम का गठन किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस थाना स्पेशल ऑफेन्सेज एण्ड साईबर क्राईम पुलिस आयुक्तालय, जयपुर की विशेष टीम के सदस्य द्वारा अथक प्रयासों से मुल्जिम को चिन्हित कर व उसके प्राप्त पते की तस्दीक कर आरोपी मोहम्मद मुशर्रफ निवासी गाँव-गाँवडी, तहसील – काँमा, पुलिस थाना- जुरहरा, जिला- भरतपुर को टोंक फाटक, टोंक रोड, जयपुर (Jaipur) से गिरफ्तार किया गया। जिससे कई बैंको के एटीएम कार्ड एवं सिम कार्ड बरामद हुये। जिस पर प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि आरोपी मोहम्मद मुशर्रफ ने पूछताछ में बताया कि वह और उसके साथी मिलकर आम जन से उनकी आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड बहाने से प्राप्त कर उनसे ऑनलाईन बैंक खाते (Online Fraud) खुलवाते है। इन खातों में पीड़ितों से रूपये ट्रांसफर करवाकर जयपुर के बैंक एटीएमों से रूपयों को निकालकर अपने शौक मौज और अन्य जरूरतों में खर्च कर देते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *