जयपुर। राजधानी के चौमूं (Chomu) के पूर्व विधायक शुक्रवार को जयपुर स्थित जेडीए (JDA) कार्यालय में जेडीसी से मिले। इस दौरान पूर्व विधायक (EX MLA) भगवान सहाय सैनी ने जेडीसी (JDC) गौरव गोयल से चौमूं विधानसभा (Chomu Constituency) क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, कॉलोनियों का नियमन व अन्य विकास कार्य करवाने की मांग की।
पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में कॉलोनियां सहकारी समितियों की योजना ना होकर खातेदारों से इकरारनामे व विक्रय पत्र के आधार पर क्रय की गई है। नगरपालिका क्षेत्र (Municipal Area) में अधिकांश भवन निर्माण वर्ष 1990 पूर्व व 0 सेटबैक एवं सड़कों की चौड़ाई 10 से 20 फुट छोड़कर निर्माण किया हुआ है।
इन सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाया जाना कदाचित संभव नहीं है। ऐसी कॉलोनियों का भी नियमन किया जावे जिससे जेडीए (JDA) को राजस्व प्राप्त हो। विधानसभा क्षेत्र में अनेक सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसमें राहगीरों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जेडीए (JDA) द्वारा इन सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जावे। इस पर जेडीसी (JDC) गोयल ने आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाया जाएगा।