भाजपा पार्षदों का नगर पालिका में हंगामा, प्रस्तावित बोर्ड मीटिंग के एजेंडे की जलाई प्रतियां

चौमूं नगरपालिका (Chomu Municipality) में आज भाजपा पार्षदों (BJP Councilors) ने सत्ता पक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रस्तावित बोर्ड मीटिंग के एजेंडे की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।
चौमूं नगरपालिका (Chomu Municipality) में आज भाजपा पार्षदों (BJP Councilors) ने सत्ता पक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रस्तावित बोर्ड मीटिंग के एजेंडे की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।

जयपुर। चौमूं नगरपालिका (Chomu Municipality) में आज भाजपा पार्षदों (BJP Councilors) ने सत्ता पक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रस्तावित बोर्ड मीटिंग के एजेंडे (Agenda) की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। विरोध कर रहे भाजपा पार्षदों (BJP Councilors) का कहना है कि बोर्ड मीटिंग (Board Meeting) आनन फानन में बुलाई जा रही है और एजेंडे (Agenda) में शहर की समस्याओ पर ध्यान नहीं दिया गया है।

चौमूं नगरपालिका (Chomu Municipality) में 12 जुलाई को प्रस्तावित बोर्ड मीटिंग (Board Meeting) की सूचना आज भाजपा पार्षदों (BJP Councilors) को मिली तो पार्षद बिफर गए और भाजपा पार्षदो ने नगरपालिका पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। भाजपा पार्षदों (BJP Councilors) ने नगर पालिका परिसर में चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर एजेंडे (Agenda) की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

वार्ड पार्षद (Ward Member) गजेंद्र यादव ने बताया कि चेयरमैन मनमर्जी करके बोर्ड की बैठक तय कर लेते हैं। जबकि नियमानुसार 7 दिन पहले पार्षदों (BJP Councilors) को बैठक की सूचना देनी होती है। बंद कमरों में एजेंडा (Agenda) तैयार किया जाता है। नगर पालिका में पहले से सुंदर भवन बना हुआ है फिर भी 5 करोड रुपए की लागत से नगर पालिका में भवन बनाने का प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किया गया है, जो गलत है। शहर में पेयजल की बेहद किल्लत है (shortage of drinking water), पेयजल व्यवस्था को लेकर नगर पालिका कोई काम नहीं कर रही है। जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा व्यर्थ बहाने में लगे हैं।

भाजपा के पार्षद बाबूलाल यादव ने कहा कि अधिशासी अधिकारी (EO) को हमारे वार्डो की समस्या सुनकर एजेंडा तैयार करना चाहिए । जिससे शहर के वार्डो की समस्याओं का निस्तारण हो सके।

गौरतलब है कि इससे पहले भी नगरपालिका में बोर्ड की बैठक 18 जून व 29 जून को तय की गई थी। लेकिन बैठक के एक दिन पहले अधिशासी अधिकारी का तबादला हो गया और तहसीलदार को अधिशासी अधिकारी का चार्ज दे दिया गया। लेकिन तहसीलदार ने अधिशासी अधिकारी का पदभार नहीं लिया तो बोर्ड बैठक स्थगित कर दी गई । तब भी भाजपा पार्षदों (BJP Councilors) ने नगर पालिका के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया था।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *