बिजली कटौती व पानी की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिले पूर्व विधायक

चौमूं क्षेत्र में बिजली कटौती व पानी की हो रही समस्या को लेकर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) डॉ. बी. डी. कल्ला से मिले गुरुवार को उनके जयपुर स्तिथ निवास पर मिले।
चौमूं क्षेत्र में बिजली कटौती व पानी की हो रही समस्या को लेकर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) डॉ. बी. डी. कल्ला से मिले गुरुवार को उनके जयपुर स्तिथ निवास पर मिले।

जयपुर। चौमूं क्षेत्र में बिजली कटौती व पानी की हो रही समस्या को लेकर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) डॉ. बी. डी. कल्ला से मिले गुरुवार को उनके जयपुर स्तिथ निवास पर मिले। पूर्व विधायक (Ex MLA) ने क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती व पानी की समस्या के बारे में ऊर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.ड़ी. कल्ला (Energy and Public Health Engineering Minister Dr. B.D. Kalla) को अवगत करवाया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पूर्व विधायक (Ex MLA) सैनी ने बताया कि चौमूं विधानसभा (Chomu Constituency) क्षेत्र में इस समय जिस रफ्तार से गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है, उसी अनुपात में बिजली कटौती भी हो रही है। बिजली कटौती के कारण भीषण गर्मी में लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र में पानी की आने वाले समय में गंभीर समस्या हो सकती है। इसके स्थाई समाधान के लिए क्षेत्र को जल्द से जल्द बिसलपुर पेयजल परियोजना (Bisalpur Drinking Water Project) या ईसरदा बांध (Isarda Dam) से जोड़ा जाए। जिससे पेयजल समस्या का समाधान हो सके।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) कल्ला ने बिजली कटौती व पानी की समस्याओं का समाधान जल्द कराने का आश्वासन दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *