जयपुर। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन (Rajasthan Electrical Technical Employees Association) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री (CM) के ओएसडी ललित एवं ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) डॉ. बी. डी. कल्ला से मिला । राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन (Rajasthan Electrical Technical Employees Association) का प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख ऊर्जा सचिव (Principal Energy Secretary) को मुख्य मांग इंटर डिस्कोम (Inter Discom) सहित अन्य सभी प्रमुख मांगो के लिए ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन (Rajasthan Electrical Technical Employees Association) के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि एक निगम से दूसरे निगम में स्थानांतरण नीति बनाने एवं तकनीकी कर्मचारियों का पद नाम बदलवाने एवं 2015 की हड़ताली कार्यवाहीयो को निरस्त करवाने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई ।ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने शीघ्र ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर मामलों को निस्तारित करवाने का आश्वासन दिया।
इंटर डिस्कोम ट्रांसफर (Inter Discom Transfer) के लिए राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन (Rajasthan Electrical Technical Employees Association) द्वारा पूर्व में किये गए प्रयास और नतीजन 28 दिसम्बर 2012 की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में इस प्रकरण के पास होने व बाद में कानूनी अड़चनों का हवाला देते हुए मामले को अटकाने सम्बन्धी सभी मुद्दों पर ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) से बात हुई। जिस पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला (Energy Minister Dr. B. D. Kalla) ने जल्द इस मुद्दे पर अधिकारियों से विचार विमर्श कर उचित समाधान निकालने का आश्वाशन दिया है और यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र ही वार्ता के लिए बुलाकर समस्या का निवारण किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री शंकर लाल सैनी,प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह कसाना,संयुक्त सचिव करण सिंह ,करौली जिला अध्यक्ष कर्म प्रकाश मीणा,जयपुर से जिलाध्यक्ष देवेंद्र नागर,करौली महामंत्री यादराम ,जयपुर ग्रामीण से कैलाश सैनी,प्रसारण निगम से अवधेश शर्मा एवं ऊर्जा विकास से अमर सिंह एवं इंद्राज मीणा आदि मौजूद रहे।