
जयपुर। चौमूं के पूर्व विधायक (EX MLA) भगवान सहाय सैनी ने अपना 70वां जन्मदिन (70th Birthday) बड़ी सादगी से मनाया। सुबह से ही पूर्व विधायक के आवास पर जन्मदिन (Birthday) की बधाई देने के लिए समर्थकों, कार्यकर्ताओं व आमजन की भीड़ लगी रही। समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक को गुलदस्ता भेंट कर व मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।
जन्मदिवस (Birthday) के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनी देवी सैनी ने तिलक लगाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं। पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने अपने जन्मदिवस पर सर्वप्रथम गढ़ गणेश मंदिर में भगवान गणेश के सामने माथा टेक कर प्रदेश व चौमूं विधानसभा क्षेत्र (Chomu Constituency) की सुख-समृद्धि, खुशहाली व शांति की मन्नत मांगी। इसके बाद गौशाला में जाकर गायों को चारा व गुड़ खिलाया।


पूर्व विधायक ने जन्मदिन (Birthday) के अवसर पर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। बाबा भोलेनाथ से मां भारती के स्वाभिमान तथा मातृशक्ति के सम्मान को सदैव बनाए रखने के लिए प्रार्थना की। नगरपालिका पार्षद (Municipal Councilor) एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में फूल मालाओं के दुकानदारों ने पूर्व विधायक सैनी को माला, साफा पहनाकर एवं केक कटवाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इधर चौमू बस स्टैंड स्थित सैनी समाज भवन में कार्यकर्ताओं व कालाडेरा श्याम गार्डन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का सेवादल संगठक लल्लूराम सैनी के सानिध्य में आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर में समर्थकों, कार्यकर्ताओं व आमजन ने बढ़-चढ़कर लिया भाग। पूर्व विधायक सैनी, चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी व पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में 527 यूनिट एकत्रित हुई।
सैनी समाज द्वारा संचालित महात्मा फुले लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं ने जन्मदिन के अवसर पर केक कटवाकर जन्मदिन (Birthday) की शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक ने कहा कि चौमू विधानसभा क्षेत्र का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। पूर्व विधायक सैनी ने जन्मदिवस पर मिली बधाई व शुभकामना के लिए कार्यकर्ताओं, समर्थकों व आमजन का आभार व्यक्त किया।