जयपुर। कीर्तिमानों की श्रृंखला में एक आयाम और जोड़ते हुए एन के पब्लिक स्कूल (NK Public School) आर्य नगर, मुरलीपुरा स्थित के विद्यार्थियों ने नए कीर्तिमान स्थापित कर विद्यालय का शिक्षा जगत में नाम गौरवान्वित किया। विज्ञान वर्ग से मेधावी छात्र दीक्षांत खंडेलवाल एवं छात्रा इशिता चौधरी ने 96.20% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग से छात्रा खुशी अग्रवाल ने 95.20% अंक प्राप्त किए।
यही इस श्रृंखला की कड़ी में छात्र हिमांशु कुमावत 95.80%, कुनाल टेलर 94.80%, मोहित जांगिड़ 93.60%, प्रेरित शर्मा 93.60%, मुस्कान जागिड़ 93.40% यशा वर्मा 93.40%, अनु कुमारी 92.40% हर्षित खोरवाल 92.40% गौरव पांडे 92.00%, अभिषेक चौधरी 91.80% अनिशा दावला 91.80%, नीरज 91.80% नितेश यादव 91.80%, सौरभ कालावत 91.40% मनन बंसल 91.20% संदीप यादव 91.20% माविका 91.20% लक्ष्य अग्रवाल 90.60% रिया कुमारी 90.60%, वागीश जांगिड़ 90.60% राजवीर सिंह नाथावत 90.60% प्रवीण जांगिड 90.60%, मोहित यादय 90.60%, शुभम अग्रवाल 90.60%, गजेंद्र सिंह 90.00% (वाणिज्य संकाय) से वंशिका अग्रवाल 94.40%, बसु कॅबर 94.20%, हर्ष अग्रवाल 94.0096, गौरव तायल 93.80%, तरुण सिंह राठौड़ 92.00% वंश राठी 91.00% अंक प्राप्त किए।
विज्ञान व वाणिज्य संकाय (अंग्रेजी माध्यम) में कुल 203 प्रविष्ट हुए जिनमें 194 प्रथम श्रेणी व विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। एन. के. पब्लिक सी. सै. स्कूल (NK Public School) (हिंदी माध्यम) में (विज्ञान व वाणिज्य संकाय) में कुल 27 प्रविष्ट हुए जिनमें प्रथम श्रेणी 24 व द्वितीय श्रेणी से 3 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
छात्र दीक्षात खंडेलवाल ने रसायन विज्ञान व गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गौरव पांडे ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हिमांशु कुमायत भौतिक विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कनिष्का कुमावत ने गणित विषय में प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुनाल ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो यही छात्र मोहित जांगिड़ ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल किए।
मेघावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक महोदय डॉ. एन. सी. लुनायच एवं निदेशक कुलदीप सिंह के द्वारा माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र व पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा राजे बसेरा (अंग्रेजी माध्यम) ने उपस्थित अभिभावकों व विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा (विज्ञान व वाणिज्य संकाय) 2021-22 एन. के. पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन ।
कीर्तिमानों की श्रृंखला में एक आयाम और जोड़ते हुए एन के पब्लिक स्कूल आर्य नगर, मुरलीपुरा स्थित के विद्यार्थियों ने नए कीर्तिमान स्थापित कर विद्यालय का शिक्षा जगत में नाम गौरवान्वित किया। विज्ञान वर्ग से मेघादी छात्र दीक्षांत खंडेलवाल एवं छात्रा इशिता चौधरी ने 96.20% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग से छात्रा खुशी अग्रवाल ने 95.20% अंक प्राप्त किए।
यही इस श्रृंखला की कड़ी में छात्र हिमांशु कुमावत 95.80%, कुनाल टेलर 94.80%, मोहित जांगिड़ 93.60%, प्रेरित शर्मा 93.60%, मुस्कान जागिड़ 93.40% यशा वर्मा 93.40%, अनु कुमारी 92.40% हर्षित खोरवाल 92.40% गौरव पांडे 92.00%, अभिषेक चौधरी 91.80% अनिशा दावला 91.80%, नीरज 91.80% नितेश यादव 91.80%, सौरभ कालावत 91.40% मनन बंसल 91.20% संदीप यादव 91.20% माविका 91.20% लक्ष्य अग्रवाल 90.60% रिया कुमारी 90.60%, वागीश जांगिड़ 90.60% राजवीर सिंह नाथावत 90.60% प्रवीण जांगिड 90.60%, मोहित यादय 90.60%, शुभम अग्रवाल 90.60%, गजेंद्र सिंह 90.00% (वाणिज्य संकाय) से वंशिका अग्रवाल 94.40%, बसु कॅबर 94.20%, हर्ष अग्रवाल 94.0096, गौरव तायल 93.80%, तरुण सिंह राठौड़ 92.00% वंश राठी 91.00% अंक प्राप्त किए।
विज्ञान व वाणिज्य संकाय (अंग्रेजी माध्यम) में कुल 203 प्रविष्ट हुए जिनमें 194 प्रथम श्रेणी व विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
एन. के. पब्लिक सी. सै. स्कूल (हिंदी माध्यम) में (विज्ञान व वाणिज्य संकाय) में कुल 27 प्रविष्ट हुए जिनमें प्रथम श्रेणी 24 व द्वितीय श्रेणी से 3 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
छात्र दीक्षात खंडेलवाल ने रसायन विज्ञान व गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गौरव पांडे ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हिमांशु कुमायत भौतिक विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कनिष्का कुमावत ने गणित विषय में प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुनाल ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो यही छात्र मोहित जांगिड़ ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल किए।
मेघावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक महोदय डॉ. एन. सी. लुनायच एवं निदेशक कुलदीप सिंह के द्वारा माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र व पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होने
का आशीर्वाद दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा राजे बसेरा (अंग्रेजी माध्यम) ने उपस्थित अभिभावकों व विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।