गुरू जी की 55 वीं जयंति: रक्तदान शिविर एवं व्याख्यान माला हुई आयोजित; रक्त की एक बूंद जीवन बचा सकती है- कैलाश राज सैनी

महात्मा ज्योतिबा फुले कॉलेज ऑफ नर्सिंग कैम्पस, गुरूजी हरिकिशन भवन में गुरूवार को संत श्री सुवालाल तंवर गुरूजी हरिकिशन सैनी जनकल्याण फाउंडेशन के तत्वाधान में चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर (Blood Donation) एवं व्याख्यान माला का आयोजन हुआ।
महात्मा ज्योतिबा फुले कॉलेज ऑफ नर्सिंग कैम्पस, गुरूजी हरिकिशन भवन में गुरूवार को संत श्री सुवालाल तंवर गुरूजी हरिकिशन सैनी जनकल्याण फाउंडेशन के तत्वाधान में चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर (Blood Donation) एवं व्याख्यान माला का आयोजन हुआ।

जयपुर। शिक्षा के प्रणेता गुरूजी हरिकिशन सैनी की 55 वीं जयंति के अवसर पर कोरोना गाइड लाइन (Corona Guideline) की पालना करते हुए चौमूं के महात्मा ज्योतिबा फुले (MJF) कॉलेज ऑफ नर्सिंग कैम्पस, गुरूजी हरिकिशन भवन में गुरूवार को संत श्री सुवालाल तंवर गुरूजी हरिकिशन सैनी जनकल्याण फाउंडेशन के तत्वाधान में चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर (Blood Donation) एवं व्याख्यान माला (lecture Series) का आयोजन हुआ।

शिविर में करीब 215 लोगों ने रक्तदान (Blood Donation) किया। ब्लड सेन्टर द्वारा रक्त का संग्रह किया गया। इस अवसर पर समिति संरक्षक कैलाश राज सैनी, परिवारगण, मित्रगण, स्नेहगण एवं एमजेएफ ग्रुप के स्टॉफ, विद्यार्थिगणो ने गुरूजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी । इसके बाद आयोजित प्रार्थना सभा में पंडित राजकुमार शर्मा द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के धार्मिक भजन, रामायण भजन व गीता के श्लोक इत्यादी द्वारा प्रार्थना सभा की।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

संरक्षक कैलाश राज सैनी ने कहा कि रक्तदान (Blood Donation) महादान है, रक्त की एक बूंद मानव जीवन को बचा सकती है। सभी लोगों को रक्तदान करना अवश्य करना चाहिए। गुरूजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि गुरुजी ने चौमूं में राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने राजकीय सेवा के दौरान गरीब बच्चो को वस्त्र, फीस, पुस्तके आदि निःशुल्क उपलब्ध करवाई। जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

इस अवसर पर पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष मदन लाल सतरावला, मदन लाल जादम, पूर्व सरंपच कल्याण सहाय पापटवाण, कैलाश बैनाडिया, सूरज मल ठेकेदार, जाट समाज अध्यक्ष सुरेश सेरावत ने गुरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद लोगो को जागरूक करने के लिए तीन विषयो पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया ।

व्याख्यान माला में तनाव एवं बचाव के विषय में विशेषज्ञ डीन, प्रोफेसर आर.एन. कच्छावा ने मानसिक तनाव को लेकर कहां कि आज के समय के अंदर बहुत अधिक लोग मानसिक तनाव से ग्रस्ति हो रहे, जिससे लोग आत्महत्या जैसा संगीन कदम भी उठाने को आतुर है। मानसिक तनाव से बचने के लिए लोगो को अपने घर परिवार के सदस्यो के साथ समय बिताना चाहिए एवं एकांत कम से कम रहे।

रक्तदान (Blood Donation) के समझे महत्व:

डॉ कुंज बिहारी सैनी, डॉ हंसा सैनी, डॉ महिपाल नाथावत ने रक्तदान (Blood Donation) के महत्व के बारे में व्याख्यानमाला में बताया कि लोगों में भ्रांति फेली हुई है कि रक्तदान करने से शरीर में कई प्रकार बीमारिया होती है , जबकि प्रत्येक स्वस्थ, 18 से 60 वर्ष के व्यक्ति जिसका वजन 50 किलो ग्राम से उपर है को समय-समय पर रक्तदान (Blood Donation) करते रहना चाहिए। जिससे शरीर में नया रक्त बनता रहता है। कोरोना महामारी व डेंगू जैसी घातक बीमारियो में रक्त की अति आवश्यकता रहती है। डॉ. सचिन मितल, डॉ. दिनेश चौहान, डॉ. शिवांगी पांडे ने कोरोना के दुष्प्रभाव व उपाय के बारे में बताया कि जो भी व्यक्ति कोरोना बीमारी से ग्रसित हुआ है। उस व्यक्ति पर कोरोना ने अपना अमिट दुष्प्रभाव छोडा है जिससे लोग कई बीमारियो जैसे दमारोग, हाथ पैरो में दर्द, खांसी, शारिरीक थकान , याददास्त की कमी, मधुमय इत्यादि रोगो से ग्रसित हुए है।

कोरोना के इन दुष्प्रभाओं से निजात पाने के लिए लोगो नित्य व्यायाम, योग, ठहलना, फेस मास्क का उपयोग, संतुलित भोजन, भरपूर नींद चाहिए। डॉ. पपेन्द्र सैनी ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्वति द्वारा उपाय बताए। अंत में सैनी एवं अतिथियो ने रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन डॉ. संगीता सैनी ने किया।

इस मौके पर जेडीए सेवानिवृत गोपाल लाल सैनी, संस्था निदेशक नेमीचन्द्र सैनी, डॉ. हंसराज चौधरी, दिनेश सैनी, विवेकानंद तंवर, शेलेन्द्र चौधरी, घीसा लाल सैनी, चन्द्र प्रकाश, गणेश बेनाडिया, डॉ. ब्रजेश शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, अशोक सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *