Bluetooth Earphone Blast: ब्लूटूथ इयरफोन कान में फटने से युवक की मौत !

 

राजधानी के चौमूं में ब्लूटूथ (Bluetooth) इयरफोन फट जाने से मौत (Death) का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
राजधानी के चौमूं में ब्लूटूथ (Bluetooth) इयरफोन फट जाने से मौत (Death) का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

जयपुर। राजधानी के चौमूं में ब्लूटूथ (Bluetooth) इयरफोन फट जाने से मौत (Death) का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आप भी यदि कान में ब्लूटूथ (Bluetooth) वाला ईयर फोन लगाते हैं तो उससे पहले आप भी सावधान हो जाइए। हो सकता है आपके कान में लगा ब्लूटूथ इयरफोन (Earphones) फट जाए।

चौमूं इलाके के उदयपुरिया गांव में एक युवक के कान में लगा ब्लूटूथ (Bluetooth) इयरफोन अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। युवक के दोनों कान जख्मी हो गए। इस पर युवक को घायल अवस्था में शहर के सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

मृतक युवक चौमूं (Chomu) के गाँव उदयपुरिया निवासी राकेश नागर बताया जा रहा है। चिकित्सकों ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

अस्पताल के चिकित्सक एल एन रुंडला का कहना है कि मृतक अपने कान में ईयर फोन लगाकर बात कर रहा था कि अचानक धमाके के साथ ईयर फोन फट गया और बेहोश होकर राकेश गिर गया। युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।

चिकित्सक एल एन रुंडला ने बताया कि संभवत देश में ऐसा पहला मामला है कि जिस तरह से कोई ब्लूटूथ (Bluetooth) कान में फटा है। युवक की मौत संभवतः कार्डिक अरेस्ट (Cardiac Arrest) होने के कारण से हुई है। अब ये तो जांच में ही साफ़ हो पायेगा की मौत कैसे हुई।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *