
जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस के चंदवाजी थाना पुलिस ने अवैध हुक्का व बिना लाईसेन्स के बीयर बार चलाते ताला मोड़ पर एक रेस्टोरेंट (Restaurant) पर छापा मार कार्यवाही की है। पुलिस (Police) ने रेस्टोरेंट मालिक को नामजद कर रेस्टोरेंट के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर अवैध रूप से हो रहे धन्धों व बिना लाईसेन्स के शराब की ब्रिकी की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव के सुपरविजन में लाखन सिंह मीणा वृताधिकारी वृत जमवारामगढ़ के निर्देशन में चन्दवाजी (Chandwaji Police Station) थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी।


जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 16.09.21 की शाम को ताला मोड़ पर स्टारडस्ट रेस्टोरेन्ट (Stardust Restaurant) पर छापा मारकर रेस्टोरेन्ट में चल रहे अवैध हुक्का (Hookha Bar) व बिना लाईसेन्स के बीयर बार (Bear Bar) चलाते पाये जाने पर रेस्टोरेन्ट की तलाशी ली गयी तो रेस्टोरेन्ट से कुल 31 छोटी-बड़ी बीयर की बोतलें मिलीं। इसी प्रकार 3 हुक्का मय चिलम, 6 पाईप व 4 तम्बाकू फ्लेवर मिले जिन्हे जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि मौके से रेस्टोरेन्ट (Restaurant) मैनेजर रणजीत निवासी बदनगढ़ थाना डीग जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक जांच में यह सामने आया है कि होटल मालिक ऋषभ एवं मैनेजर रणजीत सिंह अवैध रूप से हुक्का एवं बीयर बार चला रहे थे जिस पर प्रकरण में होटल मालिक को भी नामजद किया गया है।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गत माह भी पुलिस ने यहाँ कार्यवाही कर हुक्का एवं बीयर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस की एक माह में इस रेस्टोरेन्ट (Restaurant) पर दूसरी कार्यवाही है।