विरोध: खुदाई के बाद भी नहीं डली सड़क, विरोध (Protest) में उतरे लोग

खुदाई के बाद भी नहीं डली सड़क, विरोध (Protest) में उतरे लोग
खुदाई के बाद भी नहीं डली सड़क, विरोध (Protest) में उतरे लोग
  • 5 दिन पहले खोदी खाई.
  • राहगीरों के लिए बनी परेशानी का सबब.
  • वाहनों को आवाजाही में हो रही परेशानी.
  • वोट मांगने से नहीं है फुर्सत.
  • जनता की समस्या नहीं आ रही है नजर.

जयपुर । चौमू कस्बे के रींगस रोड स्थित रघुनाथ दास जी की बगीची से लेकर बदनपुरा चौक तक पिछले 6 महीने से पाइप लाइन डालने के लिए रोड को बीचो-बीच से काटकर पाइप लाइन डाली गई थी । लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी पाइप लाइन के गड्डो को भरवाया नहीं गया जिसके चलते वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लोग विरोध (Protest) प्रदर्शन करते हुए आज सड़क पर उतर आए।

हाल ही में ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन के गड्ढे को भरने के लिए खुदाई की गई। लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी पाइप लाइन के गड्ढे को भरा नही गया। 5 दिन बाद भी गड्ढे को नहीं भरता देख लोगों के सब्र का बांध टूट गया और लोग विरोध (Protest) प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने ढोल नगाड़ों की धुन में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध (Protest) प्रदर्शन किया।

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कस्बे के पुराना वार्ड नंबर 29 व नया वार्ड नंबर 37 में 5 दिन पहले संबंधित ठेकेदार द्वारा उक्त रोड को रिपेयर करने के लिए खुदाई कर दी गई लेकिन रिपेयर नहीं की गई जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी खड़ी हो गई ।

वर्मा ने बताया कि दिन में कई बार दो पहिया वाहन एवं राहगीर गिरकर कर चोटिल हो चुके हैं । रघुनाथ दास जी बगीचे से लेकर बदनपुरा चौक तक सड़क के बीचो बीच खाई खुदी होने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। वर्मा ने बताया कि यह रोड लोहरवाड़ा, उदयपुरिया, भोपावास सहित कस्बे के वार्ड नंबर 1, 2, 13, 37, 39, 44, 45 की सीमा पर स्थित होने के कारण रोज इधर से हजारों लोगों का आवागमन रहता है ।

वर्मा ने बताया कि वर्तमान में 11 दिसंबर को नगरपालिका पार्षदों के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन संबंधित क्षेत्र के प्रत्याशियों की भी आंखें बंद हैं । वो भी मांगने में ही जुटे हुए है । उनको भी जनता की परेशानी नजर नहीं आ रही है । विरोध (Protest) प्रदर्शन की खबर सुनते ही ठेकेदार की आंखें खुली और मौके पर कार्य शुरू करवाया गया।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *