कृषि बिल पर भाजपा का कांग्रेस पर आरोप: एनएसयूआई के छात्र कृषि बिलों (Agriculture bills) के बारे में कुछ नहीं जानते, सांसदों के घेराव पर शर्मा का बयान

एनएसयूआई के छात्रों को कृषि बिलों के बारे में कुछ नहीं पता, सांसद की घेराबंदी पर शर्मा का बयान
एनएसयूआई के छात्रों को कृषि बिलों के बारे में कुछ नहीं पता, सांसद की घेराबंदी पर शर्मा का बयान फोटो: रामलाल शर्मा MLA
  • कांग्रेस कृषि बिलों (Agriculture bills) पर राजनीति कर किसानों को उकसाने का काम कर रही है.
  • विधायक रामलाल शर्मा ने सांसदों के घेराव पर कहा; ‘एनएसयूआई के छात्र कृषि बिलों (Agriculture bills) के बारे में कुछ नहीं जानते’.

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सांसदों के घेराव पर कहा कि कांग्रेस कृषि बिलों (Agriculture bills) पर राजनीति कर किसानों को उकसाने का काम कर रही है और सिर्फ प्रतिपक्ष के नाते विरोध दर्ज करवाने का काम कर रहे है। जो कि भाजपा के सांसदों के घेराव से साबित होता है। कांग्रेस पार्टी एनएसयूआई से सांसदों का घेराव करवा रही है, जो छात्र राजनीति करते है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता कृषि बिलों (Agriculture bills) के बारे में कुछ नहीं जानते और ना ही कृषि के बारे में कुछ जानते हैं।

विधायक शर्मा ने कहा की एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को कृषि बिलों (Agriculture bills) के नाम भी नहीं पता और यह भी नहीं पता कि बिलों में प्रावधान क्या है और इन बिलों से किसानो का क्या फायदा और नुकसान होने वाला है। सिर्फ राजनीति करने के लिए विरोध किया जा रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विधायक शर्मा ने कहा कि 50 साल से अधिक शासन करने के बाद भी किसानों का कांग्रेस भला नहीं कर पाई और आज जब बंदिशों की बेड़ियों से किसान आजाद हो रहा है, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है। विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को ऊपर वाले से डर कर किसानों के हित की बात करनी चाहिए, ना कि अहित करने का काम करना चाहिए। आने वाले समय के अंदर कांग्रेस को किसान मुँहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसानों के हित को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए बल्कि किसानों के हित में विधेयकों के समर्थन में आना चाहिए।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *