मोबाइल टावर (Mobile Tower) लगाने को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Women protest against setting up mobile towers
Women protest against setting up mobile towers
  • टावर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को खूब सुनाई खरी-खोटी.
  • कॉम्पलेक्स मालिक की मुख्य बाजार स्थित दुकान पर भी किया विरोध प्रदर्शन.

चौमूं (जयपुर)। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में मोबाइल टावर (Mobile Tower) लगाने को लेकर वार्डवासी महिलाओं ने जमकर विरोध किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने टावर कंपनी के कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिलाओं के विरोध के चलते कर्मचारियों ने टावर निर्माण का कार्य रुकवा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।

नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में बने एक कॉम्पलेक्स की छत पर लगाए जा रहे मोबाइल टावर (Mobile Tower) को लेकर वार्ड की महिलाओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड में मोबाइल टावर लगने की खबर सुनते ही दर्जनों महिलाएं कॉम्पलेक्स की छत पर जा जा पहुंची और मोबाइल टावर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। महिलाओं का कहना है कि इस कॉम्पलेक्स के आसपास में आवासीय मकान हैं जिनमें बुजुर्ग लोग भी रहते हैं। यहां मोबाइल टावर लगता है आसपास के बुजुर्गों वह बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मोबाइल टावरों के रेडिएशन से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। ऐसे में किसी भी हालत में यहां मोबाइल टावर (Mobile Tower) लगाने नहीं दिया जाएगा। गुस्साई महिलाएं यहीं तक सीमित नहीं रही। महिलाएं कांम्पलेक्स मालिक की मुख्य बाजार स्थित दुकान पर भी जा लगी और वहां भी कांपलेक्स मालिक को खूब खरी-खोटी सुनाई। घटना की जानकारी लगते ही चौमूं थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची । कमल जांगिड़ के नेतृत्व में कंपनी के कर्मचारियों से टावर नहीं लगाने की बात की गई।

जहां एक और कंपनी के कर्मचारी टावर लगाने पर अड़े रहे वहीं दूसरी ओर महिलाएं टावर (Mobile Tower) नहीं लगाने पर अड़ी रही। टावर का कार्य रोकने के बाद महिलाएं शांत हुई। विरोध प्रदर्शन के दौरान कमल जांगिड़, गीता देवी, उषा देवी, ईडी चौहान, संतोष टेलर, शारदा सोनी, ज्योति मोदी, रहमत बानो, विपिन अग्रवाल, बाबूलाल पटवारी, रामबाबू बजाज, सुंडा राम टेलर, कालू तेली समेत सेकड़ो वार्डवासी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि हाल ही में कुछ दिनों पूर्व भी इसी टावर को लेकर महिलाओं ने खूब विरोध प्रदर्शन किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *