
जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने रिलायन्स पेट्रोल पम्प (Reliance Petrol Pump) पर पेट्रोल -डीजल (Petrol- Diesel)की राशि गबन (Embezzling) करने वाले कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आज तीन और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है जो डेढ़ साल से फरार चल रहे थे। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तौमर ने बताया कि दिनांक 19-09-2020 को राधाबाग चौमू जिला जयपुर निवासी परिवादी आदित्य कुमार माहेश्वरी ने एक रिपोर्ट पेश की कि राधास्वामी बाग के सामने रिलायन्स पेट्रोल पम्प संचालित करता हू , अन्य कोई आवश्यक कार्यों की व्यस्तता व अस्वस्थता के चलते विगत लगभग दो वर्षों से पेट्रोल पम्प का अकाउन्टस चैक नहीं कर पाया, दिनांक 10.09.2020 को अकाउन्ट चैक किया तो पाया कि स्टाफ द्वारा हस्तलिखित में मैन्टेन किये जाने वाले रजिस्टर में यूपीआई सिस्टम (पेटीएम और इनके जैसे अन्य ऐप) के माध्यम से कुल 89979.4/- रूपये कलेक्शन दर्ज किया हुआ है जबकि उक्त सिस्टम के माध्यम से उक्त तिथि को बैंक खाते में केवल 78645.15-/ रूपये ही जमा हुये हैं। इस प्रकार उक्त तिथि को 11334.25/- रूपये का गबन (Embezzling) पाया गया।


स्टाफ द्वारा डेली मैन्टेन किये जाने वाले रजिस्ट्रर UPI सिस्टम से हुये ट्रांजेक्शन सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो गया कि UPI सिस्टम से अन्यथा नगदी के बदले विक्रीत किये गये पेट्रोल की प्राप्त नगद राशि में से स्टाफ आपराधिक षडयंत्र कर प्रतिदिन धनराशि का गबन (Embezzling) कर लेता था। 01.08.2019 तक के अकाउन्टस को चैक कराके उनकी डिटेल तैयार कर ली है जिसके अनुसार उक्त तिथि से दिनांक 12.9.2020 तक 47,73,128/- रूपये का गबन (Embezzling) हुआ है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की।
सहायक पुलिस आयुक्त चौमू राजेन्द्र सिहं निर्वाण को विशेष दिशानिर्देश व चौमूं थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने दिनांक 04-01 2022 को आरोपी यादराम चौधरी निवासी सेपटपुरा पुलिस थाना अमरसर जिला जयपुर, मेघराज जाट निवासी ढाणी लीला वाली राडावास पुलिस थाना अमरसर जिला जयपुर व पूरण सैनी निवासी जोधपुरा टांकरडा थाना कालाडेरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया। जिनका पुलिस रिमांड चल रहा है। पुलिस पूर्व मे तीन आरोपियों को (Embezzling) गिरफ्तार कर चुकी है शेष आरोपियों की तलाश जारी है।