8 से 30 मार्च तक होने वाली सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं का जिला कलक्टर ने लिया जायजा

शुक्रवार को 8 से 30 मार्च तक सीआईएसएफ मैदान, आमेर, कुण्डा जयपुर में जयपुर, सीकर और टोंक जिले के लिए होने वाली सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally) की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कलक्टर (District Collector) अन्तर सिंह नेहरा ने विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
शुक्रवार को 8 से 30 मार्च तक सीआईएसएफ मैदान, आमेर, कुण्डा जयपुर में जयपुर, सीकर और टोंक जिले के लिए होने वाली सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally) की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कलक्टर (District Collector) अन्तर सिंह नेहरा ने विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
  • अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सम्बन्धित विभाग शनिवार शाम तक सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर (District Collector).
  • जयपुर, सीकर और टोंक जिले के लिए 8 से 30 मार्च तक होगी सेना भर्ती रैली.
  • नेहरा ने सभी व्यवस्थाएं 6 मार्च तक पूरी करने के दिए निर्देश.

जयपुर। शुक्रवार को 8 से 30 मार्च तक सीआईएसएफ मैदान, आमेर, कुण्डा जयपुर में जयपुर, सीकर और टोंक जिले के लिए होने वाली सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally) की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कलक्टर (District Collector) अन्तर सिंह नेहरा ने विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

नेहरा ने सभी व्यवस्थाएं 6 मार्च तक पूरी करने के निर्देश दिए जिससे 7 मार्च को ट्रायल प्रारम्भ हो सके। बैठक के बाद जिला कलक्टर (District Collector) नेहरा ने भर्ती स्थल पर बैठक व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था स्थल, प्रवेश व्यवस्था आदि का निरीक्षण भी किया।  

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

नेहरा ने बैठक में कहा कि रैली के सम्बन्ध में सभी व्यवस्थाएं यह ध्यान रखते हुए की जाएं कि भर्ती रैली में आने वाले सभी प्रतिभागी भारत का भविष्य हैं और उन्हें भर्ती के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। यह भर्ती 8 मार्च से 30 मार्च तक चलेंगी, इसलिए सभी व्यवस्थाएं पूरी अवधि के दौरान सुचारू रूप से बनी रहनीं चाहिए।

 अभ्यर्थियों को उनकी तहसीलों से भर्ती स्थल तक लाने-ले जाने के लिए रोडवेज बसों एवं शहर में बस अड्डों एवं रेलवे स्टेशन से उन्हें लाने-ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में जेसीटीएसएल बसों की व्यवस्था की जाए एवं उनके बारे में अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाए। इसी प्रकार भर्ती स्थल पर टे्रक, चिकित्सा, शुद्ध पेयजल, चल शौचालय, बिजली, छाया, रोशनी, अनाउन्सेंट, कन्ट्रोल रूम, केंटीन, बस पार्किंग, संकेतक, बैनर्स, अग्निशमन, रैन बसेरे, बैठक आदि की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया और निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में डीसीपी उत्तर पारिस देशमुख, अतिरिक्त डीसीपी उत्तर सुनील गुप्ता एवं अन्य पुलिस अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (District Collector) दक्षिण शंकरलाल सैनी, उत्तर बीरबल सिंह, एसडीएम आमेर लक्ष्मीकांत कटारा, , नगर निगम, रोडवेज, चिकित्सा, जेवीवीएनएल, पीएचईडी, जेडीए, खेल सहित विभिन्न विभागों एवं सीआईएसएफ के अधिकारी शामिल हुए।

भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेज:

आर्मी भर्ती में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को उनकी मेल आई डी से एडमिट कार्ड प्रिंट करवाकर 2 कॉपी लाने होंगे। कोविड की परिस्थिति को देखते सभी अभ्यर्थियों को उचित चिकित्सक से हस्ताक्षरित कोविड फ्री प्रमाणपत्र एवं स्वयं एवं अपने माता-पिता से नो रिस्क प्रमाणपत्र हस्ताक्षर करवाकर साथ में लाने होंगे। इन प्रमाणपत्रों के बिना किसी अभ्यर्थी को आर्मी भर्ती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को कोविड से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइजर और ग्लव्ज हमेशा अपने साथ रखने की सलाह दी गई है। 

अफवाहों से सावधान रहें, 112 पर करें शिकायत:

जिला कलक्टर (District Collector) नेहरा एवं डीआईजी उत्तर पारिस देशमुख ने बताया कि भर्ती रैली नियमानुसार एवं पारदर्शी तरीके से होगी। यदि कोई भी व्यक्ति किसी अभ्यर्थी को किसी अन्य तरीके से भर्ती करवाने का प्रलोभन या आश्वासन देता है तो इसकी शिकायत तुरन्त पुलिस हैल्पलाइन नम्बर 112 पर की जा सकती है। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *