मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री ने लगवाया कोविड का टीका, प्रतिदिन दो से सवा दो लाख लोगों को लग रही है वैक्सीन

शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) के आईडीएच सेंटर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister) ने कोविड-19 वैक्सीन (Kovid-19 Vaccine) की पहली डोज लगवाई।
शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) के आईडीएच सेंटर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister) ने कोविड-19 वैक्सीन (Kovid-19 Vaccine) की पहली डोज लगवाई।
  • देश का 25 प्रतिशत टीकाकरण अकेले राजस्थान में.
  • वैक्सीनेशन के बाद गहलोत ने अस्पताल में इन्फेक्शियस आईसीयू, एडवांस आइसोलेशन केयर यूनिट और लैब आदि का अवलोकन किया.
  • टीकाकरण अभियान के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए गहलोत ने की अपील.
  • मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि कोरोना को लेकर सजगता और सतर्कता के साथ रहना होगा.

जयपुर। शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) के आईडीएच सेंटर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister) ने कोविड-19 वैक्सीन (Kovid-19 Vaccine) की पहली डोज लगवाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा मंत्री (Health Minister) डॉ. रघु शर्मा ने भी टीका लगवाया।

वैक्सीनेशन के बाद गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने अस्पताल में कोविड क्रिटिकल केयर यूनिट का दौरा कर वहां इन्फेक्शियस आईसीयू, एडवांस आइसोलेशन केयर यूनिट और लैब आदि का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद चिकित्साकर्मियों, नर्सिंगकर्मियों एवं अन्य स्टाफ की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में आपने अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा का जो फर्ज निभाया है वह सराहनीय है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन से प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है। वैक्सीनेशन से कोरोना संक्रमण की रोकथाम का काम और मजबूती से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। अब तक हुए टीकाकरण में ऎसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है, जिसमें टीकाकरण के कारण कोई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिला हो।

गहलोत ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) ने जिस सफलता के साथ कोरोना का प्रबंधन किया, उसी उत्साह और सभी वर्गाें की भागीदारी से टीकाकरण अभियान भी कामयाबी से संचालित हो रहा है। राज्य में प्रतिदिन दो से सवा दो लाख लोगों को वैक्सीन लग रही है। देश का करीब 25 प्रतिशत टीकाकरण अकेले राजस्थान में हो रहा है।

गहलोत ने अपील की है कि टीकाकरण अभियान के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी लोग आगे बढ़कर टीका लगवाएं। तीसरे चरण के तहत 60 वर्ष और इससे अधिक आयु तथा 45 वर्ष से अधिक के को-मोर्बिड व्यक्ति टीकाकरण अवश्य कराएं।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि कोरोना को लेकर सजगता और सतर्कता के साथ रहना होगा। इसके लिए हमें मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने सहित अन्य प्रोटोकॉल की निरंतर पालना करनी चाहिए।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि चिकित्सा विभाग प्रदेश को टीकाकरण में अग्रणी बनाए रखने के लिए संकल्पित भाव से काम कर रहा है। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी, जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा एवं एसएमएस मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College) के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी भी उपस्थित थे।  

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *