
जयपुर। जिला परिषद (Zilla Parishad) जयपुर सभागार में जिला कलक्टर जयपुर (District Collector Jaipur) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई (Jansunvai) एवं समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनसुनवाई (Jansunvai) जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की उपस्थिति में हुई। जिला कलेक्टर ने कई समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया।
उप जिला प्रमुख डागर ने बताया कि इस जनसुनवाई (Jansunvai) में आमजन की प्रमुख समस्याओ को जिला कलेक्टर ने सुनकर अधिकारियों को समय सीमा पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।


उप जिला प्रमुख ने जनसुनवाई (Jansunvai) में प्रमुख रूप से बेंनाड रेल्वे स्टेशन की पूर्व दिशा से जेडीए (JDA) स्कीम रजत विहार तक सेक्टर रोड़ बनवाने, खोरा बीसल से वाया रोजदा नाँगल सीमा तक एमडीआर – 190 डामर सड़क से विधुत पोलो को हटवाने, जालसू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिहारीपुरा ढाणी, भूरावली चौमूं नगर पालिका (Municipality) का गंदा पानी के निकास करवाने, जयरामपुरा रोड़, गोविन्दपुरा मुख्य बस स्टैंड पर गति अवरोधक लगवाने सहित अन्य जनहित की समस्याओं को जिला कलेक्टर को अवगत करवाया।
उप जिला प्रमुख मोहन डागर ने बताया कि जनसुनवाई (Jansunvai) में आबादी भूमी के पट्टे, खाद्य सुरक्षा, बिजली, पानी सहित समस्याओं को सुना। इस अवसर पर जयपुर उप जिला प्रमुख मोहन डागर, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जयपुर, जसमीत सिंह संधू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन चौधरी , सहित पंचायती राज, जयपुर विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, परिवहन, विधुत, विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।