- श्रम राज्य मंत्री ने अलवर में की जनसुनवाई (Public Hearing).
- सरकारी स्कूलों में 61 लाख रूपये की लागत से 7 कक्षा कक्ष स्वीकृत.
अलवर । शनिवार को श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर में मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जनसुनवाई (Public Hearing) की जिसमें सौ से अधिक लोगों ने अपनी परिवेदनाएं श्रम राज्य मंत्री को दी।
जनसुनवाई (Public Hearing) में आने वाली परिवेदनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से हो :-
श्रम राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरन्त संबंधित अधिकारियों को फोन पर आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये कि जनसुनवाई (Public Hearing) में आने वाली परिवेदनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि निस्तारण की जानकारी परिवादी को तुरन्त देवे। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगियों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऎसे में हर एक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह खुद भी सतर्क रहे एवं दूसरों को भी जागरूक करें।
कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण पर अंकुश लगाने का सब मिलकर प्रयास करें :-
उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक के हाथ में खुद की सुरक्षा एवं दूसरों की सुरक्षा है। ऎसे में सोशल डिस्टेंस की पालना तथा मास्क का उपयोग करते हुए कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण पर अंकुश लगाने का सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकटकाल में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। इस दौरान उनसे विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। श्रम राज्य मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन के द्वारा उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।
सरकारी स्कूलों में 61 लाख रूपये की लागत से 7 कक्षा कक्ष स्वीकृत:-
श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि विधायक निधि कोष से अलवर ग्रामीण क्षेत्र के 4 सरकारी विद्यालयों में 61.04 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 7 कक्षा कक्षों की स्वीकृति जारी की है। उन्होंने बताया कि रा.उ.मा.वि अकबरपुर में 20.50 लाख की लागत से बनने वाले 2 कक्षा कक्षों, रा.मा.वि बिलन्दी में 24.32 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 3 कक्षा कक्षों, रा.उ.मा.वि निठारी व पाला में 8.11-8.11 लाख रूपये की लागत से बनने वाले एक-एक कक्षा कक्ष स्वीकृत किये हैं।
बीजवाड में 33 केवी के फीडर चालू होने से बिना ट्रिपिंग के मिलेगी बिजली:-
श्रम राज्य मंत्री जूली ने बताया कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र के बीजवाड नरूका के आसपास के गांवों में बिजली ट्रिपिंग की समस्या आ रही थी जिसको दूर कराने के लिए नया 33 केवी का बीजवाड नरूका में फीडर स्वीकृत कराया था जो शनिवार से संचालित हो गया है। जिससे ग्राम पृथ्वीपुरा, बालेटा, मोहब्बतपुर, भंडोडी, भडोली, खारेडा, हरीपुरा, महुआ कला, जाटोली, बिचपुरी, माधोबास, मालीबास, रामबास तथा नन्दगांव सहित क्षेत्र की अनेक ढाणियों को अब निर्बाध रूप से बिना ट्रिपिंग की विद्युत आपूर्ति होगी।