
जयपुर । जिले रेनवाल कस्बे के श्रीमहावीर ऐजूकेशन हब में विशाल डांडिया महोत्सव (Dandiya Mahotsav) का आयोजन हुआ। देर रात तक चले विशाल डांडिया महोत्सव (Vushal Dandiya Mahotsav) में टीवी एंकर रोहिन के साथ लोगो ने जमकर आनंद लिया।
श्रीमहावीर शिक्षण संस्थान के निदेशक बी आर भूकर के अनुसार विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस डांडिया महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रुप में मिसेज इंडिया इन्टरनेशनल 2018 डाॅ. शालिनी तोमर, मिस्टर इंडिया ग्लोबल 2022 चेनाराम चौधरी रहे। कार्यक्रम (Dandiya Mahotsav) का शुभारम्भ बडे मंदिर के महाराज डाॅ.जुगलकिशोर शरण ने दीप प्रज्वलन कर किया।


इसी तरह राजस्थान हाई कोर्ट के बार ऐसोसियेशन की उपाध्यक्ष सारिका चौधरी, हृदयरोग विशेषज्ञ डाॅ.ज्योति, रेनवाल नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, थानाप्रभारी उमरावसिंह गुर्जर, व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा की गरीमामयी उपस्थिति में सैकडो लोगो ने डांडिया (Dandiya Mahotsav) का खूब लुत्फ़ उठाया। टीवी एंकर रोहिन के साथ एकल एवं विभिन्न ग्रुप प्रतियोगिताओ (Competitions) के रुप ने बडी संख्या में बच्चों , महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता रहे सभी प्रतियोगियों को श्रीमहावीर ऐजूकेशन हब ने ईनामे देकर हौसला बढाया।
बेस्ट ग्रुप डांस का अवार्ड लंगोटिया यार ग्रुप के कमल सारडा एंड पार्टी को, बेस्ट कपल का राजेश व लता मालपानी, दीपक व ज्योति ठोलिया, मा-बेटी का रेणु व आंचल जाखोटिया, मिसेज गरबा अवार्ड रेणु जाखोटिया व विशाखा शर्मा को मिला।इसी तरह बेस्ट डांडिया फिमेल का अवार्ड वृन्दा कुमावत, रश्मि असावा व ऋतु को तथा मेल में रोहित, राघव सारडा व अभिषेक गोधा को तथा ड्रेसेज में मेल का गिरीराज व माधव माहेश्वरी, फिमेल में कमला बिडसर व पूजा तथा बेस्ट मेकअप का रितिका व टि्वंकल शेखावत को दिया गया।
इसी प्रकार कार्यक्रम का बेस्ट ऐनर्जी उत्साहवर्धक अवार्ड विष्णु जाखोटिया व शिवकुमार कुमावत को मिला। बेस्ट उत्साहवर्धक ऐनर्जी कपल का धर्मेन्द्र व प्रेमदेवी बाजडोलिया को दिया।
श्रीमहावीर शिक्षण संस्थान खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम (Dandiya Mahotsav) में अभिनयप्रकाश शारदा, राजेश चौधरी, सांवरमल स्वामी, डी पी सिंह, डाॅ.अनिता कुमावत, वृन्दा कुमावत, रेणु जाखोटिया, विष्णु जाखोटिया, शिवकुमार कुमावत, विकास भण्डारी सहित पूरी टीम ने व्यवस्थाओ में सहयोग दिया।
कार्यक्रम (Dandiya Mahotsav) का मंच संचालन अभिनयप्रकाश शारदा ने किया। पधारे हुये सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगो का आभार व्यक्त करते हुए संस्था निदेशक बी आर भूकर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।