करोड़ों किसान नए कृषि कानून (Agricultural Law) से सशक्त होंगे

Crores of farmers will be empowered by the new agricultural law
Crores of farmers will be empowered by the new agricultural law (File Photo)(Photo:- MLA Ramlal Sharma)
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, मजदूर, किसान व अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के लिए समर्पित.
  • दशकों तक देश पर राज करने वाले किसानों से झूठ बोल रहे हैं.

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कृषि विधेयकों के विरोध पर निशाना साधा।

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि दशकों तक देश पर राज करने वाले किसानों को झूठ बोल रहे हैं और गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस किसानों को गुमराह कर अपने स्वार्थों की पूर्ति करना चाह रही है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, मजदूर, किसान व अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के लिए समर्पित है और उनका सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए नए कानून बनाए हैं। जिससे किसान को आजादी मिलेगी। पहले किसान नजदीकी मंडी में अपनी फसल बेचने को मजबूर था। लेकिन नया कानून बनने के बाद किसान को ये अधिकार मिला है कि वह देश की किसी भी मंडी, व्यक्ति, संस्था या कंपनी को अपने फायदे के अनुसार फसल बेच सकता है।

नए कृषि कानून (Agricultural Law) में संविदा खेती का भी प्रावधान रखा गया है। जिसके अंतर्गत किसान अपनी बोई जाने वाली फसल के लिए किसी भी कंपनी या संस्था से कॉन्ट्रैक्ट कर सकता है और फसल होने के बाद वह कंपनी या संस्था खेत से फसल ले जा सकेगी। इसका किसान की जमीन से कोई लेना-देना नहीं होगा। इसके अलावा नए कृषि कानून (Agricultural Law) से किसान को अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी से लड़ने के लिए भी कानूनन अधिकार मिला है। किसान भुगतान को लेकर अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी के लिए 30 दिन के भीतर एसडीएम के पास मुकदमा दायर कर सकता है और समस्या का समाधान करवा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *