- सामोद रोड पर गोविंददेवजी के रडा के पास पुनः टोल नाका लगाने के विरोध में भी सौंपा ज्ञापन.
- भाजपा सरकार किसानों का दुख-दर्द सुनने के बजाय पूरे कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथ सौंपने की साजिश कर रही है.
चौमूं (जयपुर)। पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान (Farmer) विरोधी कानून के खिलाफ चौमूं उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना (आईएएस) को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने बताया कि मोदी सरकार कृषि सुधार के नाम जो किसान विरोधी कानून लाई है उसे बिना वोटिंग के संसद में पास क्यों करवाया गया। भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी और एमएसपी डेढ़ गुना करने की बात कही थी, लेकिन कर इसका उल्टा रही है। आए दिन किसान (Farmer) आत्महत्या कर रहे हैं और भाजपा सरकार किसानों का दुख-दर्द सुनने के बजाय पूरे कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथ सौंपने की साजिश कर रही है। कृषि अध्यादेश निजी कंपनियों को खेती के साथ-साथ मंडी पर मुकम्मल कब्जा करने का हक देगा।
किसान अपनी जमीन के मालिक होते हुए भी मालिक नहीं रहेंगे। क्योंकि मैं भी एक किसान हूं और हमेशा किसानों के हक के लिए आगे रहूंगा। पूर्व विधायक सैनी ने सामोद रोड पर गोविंददेवजी के रडा के पास पुनः टोल नाका लगाने के विरोध में ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी, निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र लांबा,दौलत सिंह मीणा, भीमसिंह लांबा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें।