अपराधी इमरान खान की गोली मारकर हत्या: मृतक आरोपियों की पैतृक भूमि में काटना चाहता था कालोनी; पुलिस ने दो हत्यारो को किया गिरफ्तार

फुलेरा थाना पुलिस (Phulera Police Station) ने सनसनी खेज हत्याकांड (Shot Dead) का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फुलेरा थाना पुलिस (Phulera Police Station) ने सनसनी खेज हत्याकांड (Shot Dead) का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। फुलेरा थाना पुलिस (Phulera Police Station) ने सनसनी खेज हत्याकांड (Shot Dead) का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि मृतक इमरान खान आरोपियों की पैतृक भूमि में कालोनी काटना चाहता था। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) मनीष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस थाना फुलेरा क्षेत्र में कल दिनांक 13.03.2022 को ढाणी गोरधनपुरा कस्बा फुलेरा के निवासी इमरान निवासी गोरधनपुरा थाना फुलेरा जिला जयपुर की अज्ञात आरोपियों द्वारा फायरिंग (Firing) करके हत्या करने कि सूचना पर थानाधिकारी के मौके पर पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि इमरान पर फायर (Shot Dead) कर बदमाश फरार हो गये जिस पर इमरान को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मृतक इमरान के पिता लाल मोहम्मद ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13/3/3022 को सुबह मेरा पुत्र इमरान खान मेरे घर के पास रंगलाल के घर पर बैठा था कि उसकी नवीन, विवेक सैनी, गोपाल सैनी, मानवेन्द्र सिंह उर्फ मनुआ उर्फ मन्नुसिंह, सतपाल सिंह, भूपेन्द्र यादव, खेमचन्द उर्फ बंटी, धनराज सिगढ़ इन सभी द्वारा षडयन्त्र की रचना की गई तथा उक्त षडयन्त्र को अंजाम देने की नियत से इन्होंने अन्य अज्ञात 4-5 नकाबपोश हमलावरों के द्वारा रंगलाल के घर पर हथियारों से लेश होकर जबरन घर में प्रवेश कर पिस्टल से गोलियां चलाई। जिसके कारण इमरान जान बचाने के लिए सुरेश बरवड के मकान में चला गया तो उक्त हमलावरों ने सुरेश के मकान में घुसकर पुत्र पर गोलिया (Shot Dead) चलाई जिससे मेरे पुत्र इमरान की मौत हो गयीं आदि। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

इस पर फुलेरा थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौङ के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई। घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर मौके पर एफएसएल, मोबाईल युनिट, डॉग स्क्वाड व एम. ओ.बी. टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया व तकनिकी सहयोग प्राप्त कर घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किये गये । हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों विवेक सैनी निवासी गोरधनपुरा फुलेरा व खेमचन्द सैनी निवासी श्रीरामनगर फुलेरा को दस्तयाब कर कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर सामने आया कि मृतक इमरान आरोपीगण की पैतृक भूमि में कालोनी काटना चाहता था उक्त जमीन के सौदे को लेकर दोनों पक्षों के मध्य विवाद चल रहा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *