जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस (Vaishali Nagar Police Station) क्षेत्र में बाईपास स्थित होटल सुकुन (Sukun hotel) में होटल कर्मियों व पार्टी करने गए 6 दोस्तों में हुए विवाद के बाद होटल कर्मियों द्वारा होटल से भागते 6 दोस्तों में से एक युवक की पीट- पीट कर हत्या (Killed) करने मामला सामने आया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 14.03.2022 को परिवादी हाल एफ-133 सूर्य पथ, थाना श्याम नगर, जयपुर निवासी हिमांशु सैन ने थाना वैशाली नगर पर दर्ज करवाया कि दिनांक 13.03.2022 को हिमांशु सैन व उसके दोस्त मोनू यादव, पुष्पेन्द्र, विशाल, कनक वर्धन व मानवेन्द्र अपनी स्कूटी व मोटर साईकिल से वैशाली नगर में बाईपास स्थित होटल सुकुन पहुँचे तो उन्हें होटल के रिसेप्शन पर होटल स्टॉफ के महेन्द्र व सुरेश मिले। इसके बाद सभी 6 दोस्त होटल की तीसरी मंजिल में कमरा सं. 204 में चले गये। होटल कर्मी सुरेश ने उन्हें कमरा दिखाया तथा उनके कमरे में होटल कर्मी अशोक पानी की बोतल लेकर गया था। 12 से 12.30 के लगभग पुष्पेन्द्र व मोनू यादव होटल की गैलेरी में बातचीत कर रहे थे, जिनको होटल कर्मी अशोक द्वारा टोकने पर आपसी कहासुनी हो गई।
होटल स्टॉफ के लोगों ने फ्राईपेन, डंडे, एल्यूमीनियम रॉड से भागते हुए सभी 6 दोस्तों पर किया वार (Killed):
आवाज सुनकर हिमांशु व उसके अन्य दोस्त कमरे से बाहर आ गये तथा होटल कर्मी अशोक ने भी अपने अन्य साथी कर्मचारियों सुरेश, महेन्द्र व अन्य को आवाज देकर बुला लिया और उन्होंने आते ही हिमांशु व उसके दोस्तों के साथ थप्पड़ व मुक्कों से मारपीट (Killed) करना शुरू कर दिया। ये सभी दोस्त होटल से बाहर आकर अपनी मोटर साईकिल व स्कूटी से जाने लगे तो महेन्द्र, सुरेश, अशोक व 5-6 अन्य होटल स्टॉफ के लोगों ने फ्राईपेन, डंडे, एल्यूमीनियम रॉड आदि से भागते हुए सभी 6 दोस्तों पर वार (Killed) किया।
6 दोस्तों में से विशाल के सड़क पर गिरने के बाद भी होटल कर्मचारी महेन्द्र ने फ्राईपेन से उसके सिर में चार पाँच चोटें मारी, जिसको बचाने के लिए बाकी अन्य दोस्त आये तो अन्य को भी डंडो आदि से चोटें मारी, जिससे उनके शरीर पर जगह-जगह चोटें लगी। चोट लगने से विशाल के सिर से खून बहने लगा, जिसको उसके दोस्त शैल्बी अस्पताल ले गये, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत (Killed) घोषित कर दिया। उक्त घटना व विशाल की मृत्यु महेन्द्र, सुरेश, अशोक व उनके 5-6 अन्य साथियों द्वारा एक राय होकर हमला करने से हुई आदि।
इस पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर आलोक कुमार के नेतृत्व में वैशाली नगर थानाधिकारी हीरालाल व चित्रकूट थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई की टीम गठित की गई। टीम ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल होटल सुकुन के आस पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया व आस पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई। तकनीकी सहायता प्राप्त की गई एवं हत्या (Killed) के प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार:
पुलिस ने सुरेश निवासी गांव सूजावासा, तहसील दांतारामगढ जिला सीकर हाल कर्मचारी होटल शुकुन पैलेस प्लाट नम्बर 48सी नंद विहार कॉलोनी, पुलिस थाना वैशाली नगर, जयपुर, प्रहलाद कुमार बलाई निवासी गांव अंगारी, तहसील थानागाजी, पुलिस थाना थानागाजी, जिला अलवर हाल कर्मचारी होटल शुकुन पैलेस प्लाट नम्बर 48सी नंद विहार कॉलोनी, पुलिस थाना वैशाली नगर, जयपुर, लखन निवासी गांव धूलकोट, तहसील सिकराय पुलिस थाना मानपुर जिला दौसा हाल फर्नीचर फैक्ट्री कर्मचारी होटल शुकुन पैलेस प्लाट नम्बर 48सी नंद विहार कॉलोनी, पुलिस थाना वैशाली नगर, जयपुर, मुकेश कुमार निवासी गांव पापड़दा, तहसील नांगल राजावतान, पुलिस थाना नांगल राजावतान, जिला दौसा हाल फर्नीचर फैक्ट्री कर्मचारी होटल शुकुन पैलेस प्लाट नम्बर 48सी नंद विहार कॉलोनी, पुलिस थाना वैशाली नगर, जयपुर,
लालचंद निवासी डूंगर सिकराय तहसील सिकराय पुलिस थाना मानपुर, जिला दौसा हाल फर्नीचर फैक्ट्री कर्मचारी होटल शुकुन पैलेस प्लाट नम्बर 48सी नंद विहार कॉलोनी, पुलिस थाना वैशाली नगर, जयपुर, महेन्द्र निवासी रावतसर, तहसील रावतसर, पुलिस थाना रावतसर, जिला हनुमानगढ़ हाल फर्नीचर फैक्ट्री कर्मचारी होटल शुकुन पैलेस प्लाट नम्बर 48सी नंद विहार कॉलोनी, पुलिस थाना वैशाली नगर, जयपुर, अनिल पापड़दा निवासी गांव पापड़दा, तहसील नांगल राजावतान, पुलिस थाना नांगल राजावतान, जिला दौसा, अमन निवासी राजा की मुंडेरी तहसील शिवपुरी, पुलिस थाना शिवपुरी जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश हाल कर्मचारी होटल शुकुन पैलेस प्लाट नम्बर 48सी नंद विहार कॉलोनी, पुलिस थाना वैशाली नगर व अशोक निवासी गांव रॉडी का मौहल्ला, इंदोक, पुलिस थाना मालाखेडा, जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।