जयपुर। भाजपा (BJP) नेता श्याम शर्मा के नेतृत्व भाजपा सहित अनेक संगठनो के कार्यकर्ताओं ने चौमूं एसीपी राजेंद्र निर्वाण को ज्ञापन (Memorandum) सौपा।
भाजपा (BJP) नेता श्याम शर्मा ने बताया कि शहर में गत सप्ताह 2 शिक्षण संस्थानों के बाहर बच्चों में आपस में लड़ाई हो गई लेकिन षडयंत्र पूर्वक जो मुकदमे दर्ज कराए गए उनमें दंगा फैलाना, बलवा करना जैसी धाराए जोड़ी गई जबकि यह सामान्य लड़ाईया थी।
उन्होंने कहा कि आज एसीपी चौमूं राजेंद्र निर्वाण से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें दोनों मामलों में इन धाराओं को हटाने की मांग की गई एवं 11 मार्च को रावण गेट पर युवक द्वारा तलवार लहराने एवं हमला करने के प्रयास पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। जिस पर एसीपी साहब ने निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ कार्यकर्ता फूलचंद सोलेट, राजेश ढाका, किसान संघ के पूर्व तहसील अध्यक्ष लोकेश पारीक, धर्म जागरण के जिला महामंत्री श्रवण सैनी, भाजपा युवा नेता ओमप्रकाश बुरी, धर्म जागरण के राजेश जीतरवाल, श्याम लाल यादव, कानाराम निठारवाल, अक्षय शर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।