जयपुर। पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के नेतृत्व में कांग्रेसी (Congress ) कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर चौमूं उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन (Memorandum) सौंपा।
पूर्व विधायक सैनी ने ज्ञापन (Memorandum) में कहा बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार क्रूड ऑयल के दाम कम होते चले जा रहे हैं। इसके बावजूद आज पूरे देश में पेट्रोल डीजल एवं घरेलू गैस के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन के साथ बसों के किराए में भी वृद्धि हुई है। साथ ही घरेलू खाने पीने की चीजें जैसे तेल, दाल और अन्य सामग्री के दाम भी आसमान छूते जा रहे हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई को नियंत्रण करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।
ज्ञापन (Memorandum) में कहा गया है कि केन्द्र सरकार के द्वारा रोजाना पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी की जा रही हैं आज की तारीख में घरेलू सिलेंडर 823 रूपये है । पिछले 3 महीने में घरेलू सिलेंडर के दाम 175 रूपये बढ़ा दिए गए है जो न्यायोचित नहीं है। यूपीए सरकार के समय घरेलू सिलेंडर 380 रूपये मिलता था जो कि वर्तमान समय घरेलू सिलेंडर के दाम दो गुना से भी अधिक है। केन्द्र सरकार के द्वारा रोजाना पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ाने से किसान व आजमन की कमर टूट चुकी है और मंहगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है।
कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दाम अविलम्ब कम किया जावे । जिससे किसान व आमजन को राहत मिले सके।
इस मौके पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, नगर अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, सेवादल लल्लूराम सैनी, गिरिराज देवेंदा, राजकुमार शर्मा, शैलेंद्र चौधरी, पार्षद सीताराम जीतरवाल, अर्जुन लाल सैनी, एडवोकेट धीरेंद्र सैनी, आशीष यादव, कमल भातरा, महेश यादव, महेंद्र लांबा, सांयरमल सैनी,
महेश कुमार मीणा, आमिर खान, इमामुद्दीन कुरेशी, उत्तम गोठवाल, ओम प्रकाश यादव, महेश कुमार नायक, रमेश चंद्र सैनी, अनिल सैनी, कन्हैया गोयल, मुकेश सैनी, संजय योगी, छीतरमल बबेरवाल, राजेंद्र यादव, कैलाश बुटोलिया, भगवान सहाय, अभिषेक मोरदिया, बाबू लाल बांसा, राकेश इंदौरा सहित सैकड़ों कोंग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।