बराला हॉस्पिटल की इमरजेंसी व कार्डियोलॉजी टीम ने कर दिखाया एक और कमाल

बराला हॉस्पिटल (Barala Hospital) एंड रिसर्च सेन्टर में एक मरीज को आए गंभीर हार्ट अटैक (Heart attack) से बचाया गया।
बराला हॉस्पिटल (Barala Hospital) एंड रिसर्च सेन्टर में एक मरीज को आए गंभीर हार्ट अटैक (Heart attack) से बचाया गया।

जयपुर। चौमूं शहर के जयपुर रोड स्थित बराला हॉस्पिटल (Barala Hospital) एंड रिसर्च सेन्टर की इमरजेंसी व कार्डियोलोजी टीम ने एक और कमाल कर दिखाया है। बराला हॉस्पिटल (Barala Hospital) एंड रिसर्च सेन्टर में एक मरीज को आए गंभीर हार्ट अटैक (Heart attack) से बचाया गया।

बराला हॉस्पिटल (Barala Hospital) से मिली जानकारी के अनुसार चिड़ावा झुंझुनूं निवासी ओमप्रकाश शर्मा नाम के व्यक्ति को घर पर गंभीर हार्ट अटैक आ गया था। उसके बाद परिजनों ने तुरंत उसको नजदीक हॉस्पिटल (Hospital) में परारंभिक ईलाज दिलाते हुए तुरन्त चौमूं के बराला हॉस्पिटल (Barala Hospital) लेकर आए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उस समय मरीज का शुगर बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था व हार्ट भी पन्द्रह प्रतिशत ही काम कर रहा था तथा बीपी प्लस भी ना के बराबर था, साथ ही मरीज के हार्ट ने लगभग काम करना बन्द कर दिया था।

हॉस्पिटल (Hospital) डायरेक्टर डॉ. ग्यारसी लाल बराला ने बताया कि इमेजेंसी स्टॉफ व कार्डियोलोजी टीम ने मरीज को इंटुबेट कर तुरंत कृत्रिम श्वास की मशीन पर लेते हुए कैथ लैब में शिफ्ट किया । जहां पर सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist) डॉ. ललित गर्ग ने अपनी पूरी कार्डियोलोजी टीम के साथ मिलकर मरीज की एंजियोग्राफी (Angiography) करते हुए मरीज की सफल एंजियोप्लास्टी की।

डॉ. ललित गर्ग ने बताया कि जब मरीज बराला हॉस्पिटल (Hospital) आया था तो उस समय मरीज की हालत इतनी गंभीर थी कि उसका बचना मुश्किल था। लेकिन हमारे हॉस्पिटल की टीम ने एक नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया। इसके साथ ही मात्र दो दिन बाद मरीज को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।


हॉस्पिटल (Hospital) के डायरेक्टर डॉ. श्रवण बराला ने बताया कि बराला हॉस्पिटल (Barala Hospital) ने ऐसे ही हजारों गम्भीर मरीजों की जान बचाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *