
जयपुर। शुक्रवार को चौमूं नगरपालिका के वार्ड न 14 के पार्षद महेंद्र कुमावत के नेतृत्व में पार्षदों ने नगरपालिका चेयरमैन की कार्यशेली को लेकर उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराणा (आई ए एस) को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन (Memorandum) सौपा। ज्ञापन (Memorandum) में चैयरमेन पर कर्मचारियों पर नाजायज दबाव में लेकर मनमर्जीपूर्ण कार्य एवं तुगलकी फरमान जारी करने आरोप लगाया गया है।


ज्ञापन (Memorandum) में बताया गया है कि नगरपालिका चौमूं के अध्यक्ष आये दिन नये नये तुगलकी फरमान जारी करते है तथा कर्मचारियों का ट्रांसफ़र करवाने की धमकी देकर उनसे गलत कार्य करवाये जा रहे है तथा कर्मचारीयों द्वारा गलत कार्य करने से मना करने पर उनका ट्रांसफर करवाने की धमकीया दी जाती हैं। जिससे नगरपालिका कर्मचारी दबाव में आकर गलत कार्य करते है तथा नगरपालिका चौमूं में लोकतत्र नहीं होकर राजशाही राज करने की कोशिश की जा रही है।
पार्षदों ने ज्ञापन (Memorandum) में मांग कि है कि नगरपालिका चौमूं को बचाने के लिए उचित कार्यवाही करवाये तथा बिना किसी कारण के किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी को एपी.ओ. नही किया जावे। इस अवसर पर पार्षद गजेंद्र यादव, बाबूलाल यादव, राहुल शर्मा, सुनीता सैनी, मुकेश मौजूद थे।