
जयपुर। सीकर जिले के खाटू श्याम (Khatu Shyam) में फाल्गुन मास में लगने वाले लक्खी मेले (Lakhi Fair) के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के खिलाफ सूरत के एक श्याम भक्त व्यवसायी ने 4 मार्च से धरना देने की चेतावनी दी है। व्यवसायी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर चेतावनी दी है कि राज्य सरकार ने यदि 4 दिन में उनकी मांगे नहीं मानी तो वे अनशन का भी सहारा लेंगे।
जिले के चौमूं नगर स्थित चौमूं पैलेस होटल (Chomu Palace Hotel) में प्रेस वार्ता के दौरान सूरत के श्याम भक्त व्यवसायी सुधीर गोयल (Sudheer Goyal) ने कहा कि खाटू श्याम में बाबा श्याम का मेला करीब 350 सालों से लगता आ रहा है। लेकिन अबकी बार राज्य सरकार ने श्याम भक्त श्रद्धालुओं के सामने बाबा श्याम के दर्शन को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया लागू कर दी है।


इस प्रक्रिया से गरीब भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकता केवल अमीर व्यक्ति ही बाबा श्याम के दर्शन कर सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने श्याम भक्तों के सामने कोरोना गाइडलाइन का एक बड़ा जंजाल खड़ा कर दिया है। जिससे श्याम भक्तों को बाबा श्याम (Khatu Shyam) के दर्शनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
गोयल ने कहा कि बाबा श्याम के मेले में ही कोरोना कैसे आ जाता है जबकि चुनावों में सब कुछ खुला रहता है। चुनावों के दौरान गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इतने यात्री जो पैदल जा रहे हैं उनके लिए खाना-पीना, मेडिकल की सुविधा क्या सरकार कर रही है। सरकार को रजिस्टर्ड भंडारों को भंडारा लगाने की अनुमति देनी चाहिए।
गोयल ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से 4 मार्च से 4 दिन के धरने पर बैठेंगे यदि सरकार ने उनकी नहीं सुनी तो वे आगे अनशन व आंदोलन को बड़ा रूप देने की कार्रवाई करेंगे।