Mouni Roy का गोल्डन ड्रेस में हॉट अंदाज !

Mouni Roy का गोल्डन ड्रेस में हॉट अंदाज !
Mouni Roy का गोल्डन ड्रेस में हॉट अंदाज ! Photo: @imouniroy

टीवी और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस व नागिन फेम मौनी रॉय (TV and Bollywood actress and Naagin fame Mouni Roy) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में ऊंचा मुकाम हासिल किया है। मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं को लेकर सदा चर्चा में रहती हैं। मौनी ने बेहतरीन अभिनय व दिलकश अंदाज से लोगों का खूब ध्यान खींचा है। ऐसे में मौनी इंडस्ट्री में अलग पहचान रखती हैं।

मौनी (Mouni Roy) अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वे अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया फोटोज पोस्ट करती रहती है। मौनी के चाहने वाले न केवल भारत में है , बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

लगभग हर दिन फैंस को उनका हॉट (Hot) और ग्लैमरस लुक (Glamorous Look) देखने को मिल ही जाता है। मौनी (Mouni) अपने लुक को लेकर सदा चर्चा में रहती है। अब मौनी एक बार फिर अपने लुक को लेकर चर्चा में बन गई है। मौनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, उनका इस लुक से आप भी नजरें हटा नहीं पाएंगे।

एक्ट्रेस मौनी (Actress Mouni Roy) को गोल्डन कलर (Golden Color) की शिमरी थाई हाई स्लिट गाउन (Shimmery Thai High Slit Gown) पहने देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने फर वाला एक स्टॉल भी कैरी किया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए मौनी ने स्मोकी मेकअप (Smokey Makeup) किया है और बालों को ओपन ही रखा है। इसके अलावा एक्ट्रेस (Actress) ने इयररिंग्स के साथ लुक को एक्सेसाइज किया है। यहां मौनी काफी हॉट लग रही हैं।

यहाँ हर तस्वीर में मौनी (Mouni Roy) का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। इस लुक में मौनी की फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। उनकी इन फोटोज पर कुछ घंटों में ही लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। अब मौनी के चाहने वाले उनके इस अवतार से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं।

मौनी (Mouni Roy) के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही अयान मुखर्जी की अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी बज बना हुआ है। इसके बाद वह सिंहली फिल्म ‘माया जाला’ में भी दिखेंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *